इस एक खिलाड़ी की वजह से वर्ल्ड कप हारेगा पाकिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद बाबर आजम ने खुद किया कबूल - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस एक खिलाड़ी की वजह से वर्ल्ड कप हारेगा पाकिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद बाबर आजम ने खुद किया कबूल

नसीम शाह चोट की वजह से बीच एशिया कप में टीम से हो गए थे बाहर।

Babar Azam & Naseem Shah (Photo Source: Getty Images)
Babar Azam & Naseem Shah (Photo Source: Getty Images)

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की टीम को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच बड़ा झटका लगा। इस मैच में दसुन शनाका की अगुवाई वाली टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई वहीं इस हार के साथ ही पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब ऐसे में एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम अब जोर-शोर से वर्ल्ड कप की तैयारी करना चाहेगी।

ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम को कई समस्याओं का समाधान करना होगा, जिसमें से एक है खिलाड़ियों की चोट। दरअसल पाक टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं और एशिया कप के आखिरी चरण में पाकिस्तान के लिए नहीं खेले। इसके अलावा, नसीम शाह की कंधे की चोट पाकिस्तान के लिए चिंता का एक और कारण हो सकती है।

नसीम शाह ने बढ़ाई बाबर आजम की मुश्किलें

श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान प्लेयर्स के चोट की स्थिति के बारे में बात की। हारिस रऊफ के बारे में बात करते हुए बाबर ने कहा कि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए समय पर ठीक हो जाना चाहिए और यह कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि, नसीम शाह वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से बाबर आजम ने कहा कि, मैं आपको बाद में बताऊंगा, अभी आपको हमारा प्लान बी नहीं बता रहा हूं। लेकिन हां, हारिस रऊफ चोटिल नहीं हैं। उन्हें बस थोड़ा सा साइड स्ट्रेन हुआ है, लेकिन वह वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो रहे हैं। नसीम शाह भी… वो कुछ मैच मिस कर सकते हैं, मुझे नहीं पता कि रिकवरी कब तक होगी, लेकिन मेरी राय में, नसीम शाह वर्ल्ड कप के आखिरी चरण में टीम में होंगे।

वर्ल्ड कप के दौरान स्टार पेसर्स का चोटिल होना पाकिस्तान के लिए महंगा साबित हो सकता है। गौरतलब है कि नसीम इस समय दुबई में हैं। पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने अभी तक नसीम की चोट की स्थिति या उनकी संभावित वापसी के बारे में जानकारी नहीं दी है।पाकिस्तान की टीम शुक्रवार, 15 सितंबर को दुबई के रास्ते स्वदेश लौटेगी और यह देखना दिलचस्प हो सकता है कि नसीम शाह और हारिस रऊफ वर्ल्ड कप के शुरुआती चरणों के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: SL vs PAK सुपर फोर मैच में DLS ने खेला ऐसा खेल कि श्रीलंका क्रिकेट टीम पहुंच गई सीधे फाइनल में?

close whatsapp