ग्लेन मैक्सवेल ने किया RCB टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेन मैक्सवेल ने किया RCB टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना कभी-कभी आसान नहीं होता- मैक्सवेल।

Glenn Maxwell And Kl Rahul (Image Credit-BCCI\IPL)
Glenn Maxwell And Kl Rahul (Image Credit-BCCIIPL)

इस वक्त यूएई में आईपीएल का फेज-2 खेला जहा रहा है, जहां RCB टीम के धमाकेदार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का जलवा देखने को मिल रहा है। टीम के सामने कोई भी हो, इस खिलाड़ी का बल्ला रुकता नहीं, खासकर दूसरे फेज में मैक्सवेल शानदार फॉर्म में हैं और पारी दर पारी उनका खेल बड़ा होता जा रहा है। वहीं, उन्होंने अपनी टीम यानी RCB को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ग्लेन मैक्सवेल ने RCB को लेकर कह दी बड़ी बात

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल को RCB टीम ने काफी मोटी रकम में खरीदा था, जिसके बाद टीम को इसके लिए आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। लेकिन मैक्सवेल ने सभी को गलत साबित करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया, जहां कल हुए मैच में भी इस खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था।

*नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना कभी-कभी आसान नहीं होता- मैक्सवेल।
*जैसा मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था, वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद RCB को थी मुझसे- ग्लेन।
*’RCB के ड्रेसिंग रूम में आकर और टीम के लिए खेलकर अच्छा लगा’।
*ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन में कुल 12 मैचों में 407 रन बनाए हैं।

सहवाग ने साधा था मैक्सवेल पर निशाना

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मैक्सवेल को लेकर बड़ा बयान दिया था, साथ ही उन पर निशाना साधने का काम भी किया था। सहवाग ने कहा था कि इस खिलाड़ी के पास शानदार टैलेंट है, लेकिन वो दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते हैं। साथ ही सहवाग ने कहा था कि वो ग्लेन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनके खेलने का तरीका सही नहीं है। फिलहाल कल हुए मैच में RCB की टीम पंजाब को हराकर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और टीम को आगे भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

close whatsapp