'बिहार क्रिकेट की छवि खराब...'- Ranji Trophy 2024 में दो टीमों के विवाद पर BCA अध्यक्ष ने दी सफाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बिहार क्रिकेट की छवि खराब…’- Ranji Trophy 2024 में दो टीमों के विवाद पर BCA अध्यक्ष ने दी सफाई

रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में हमें एक बड़ा विवाद देखने को मिला था, मुंबई और बिहार के बीच मैच के लिए बिहार क्रिकेट की दो टीमें पहुंच गई थी।

Rakesh Tiwary (Photo Source: X/Twitter)
Rakesh Tiwary (Photo Source: X/Twitter)

Ranjji Trophy 2024: भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी शुरू हो चुका है। टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। लेकिन साथ ही में टूर्नामेंट के पहले मैच में हमें एक बड़ा विवाद देखने को मिला था, मुंबई और बिहार के बीच मैच के लिए बिहार क्रिकेट की दो टीमें पहुंच गई थी।

एक टीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ ने भेजा था, वहीं दूसरी टीम सेक्रेटरी ने भेजी थी, ऐसी अफवाहें चल रही है। अब इस बीच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने पूरे मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Ranji Trophy 2024: अशांति पैदा करने के लिए दूसरी टीम ले आये- राकेश तिवारी

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी का कहना है कि यह सारी चीजें बिहार क्रिकेट की छवि को खराब करने के इरादे से की गई थी। Times Now पर बात करते हुए राकेश तिवारी ने बताया, ‘दो टीमों जैसा कुछ नहीं था, कुछ लोग थे जो ऐसी खराब हरकत करना पसंद करते थे। और उनका एकमात्र उद्देश्य अपने बच्चों को टीम में लाना था।’

‘लेकिन हम योग्यता से समझौता नहीं कर सकते और जब उन लोगों को अपनी ताकत का फायदा उठाने का मौका नहीं मिला तो वे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में अशांति पैदा करने के लिए दूसरी टीम ले आये। वे बिहार क्रिकेट की छवि खराब करना चाहते थे।’

यह भी पढ़े- Ranji Trophy 2024: इस खिलाड़ी को रिलीज कर बुरी फंसी CSK, दोहरा शतक जड़ मचाया कोहराम

आईपीएल में खिलाड़ियों के चयन को लेकर राकेश तिवारी ने कही यह बात

बिहार और झारखंड के अलग होने के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन बन गया था। जिसके बाद बिहार के पास कोई क्रिकेट एसोसिएशन नहीं था। राकेश तिवारी ने आगे बताया, ‘बिहार में फिर लोगों ने तीन-चार एसोसिएशन बनाने शुरू कर दिए और मान्यता पाने के लिए आपस में लड़ने लगे।’

‘बिहार क्रिकेट एसोसिशन के बनने के बाद उन्होंने मान्यता के लिए लड़ाई शुरू कर दी। फिर मैं चेयरमैन बना, सब कुछ अपने हाथ में लिया और बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रण लिया।’ राकेश तिवारी ने यह भी बताया कि जब वो अध्यक्ष बने थे, तब कार्यालय तक नहीं था। लेकिन आज सब कुछ है।

राकेश तिवारी ने आगे बिहार के खिलाड़ियों के आईपीएल में चयन होने को लेकर भी खुशी जाहिर की। ‘हमारे लिए सबसे बड़ी जीत यह है कि अब बिहार के खिलाड़ियों का चयन आईपीएल में हो रहा है। इस बार एक खिलाड़ी को चुना गया है। वैभव सूर्यवंशी भी हमारे बिहार से हैं।’

close whatsapp