'इंग्लैंड अब टेस्ट भी T20 के अंदाज में खेलेगा'- कुछ इस तरह से मैकुलम की तारीफ कर रहे हैं अभिषेक नायर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘इंग्लैंड अब टेस्ट भी T20 के अंदाज में खेलेगा’- कुछ इस तरह से मैकुलम की तारीफ कर रहे हैं अभिषेक नायर

हाल ही में ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड टेस्ट टीम का मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था।

Abhishek Nayar & Brendon McCullum (Photo Source: Twitter)
Abhishek Nayar & Brendon McCullum (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड टेस्ट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। मैकुलम इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ काम कर रहे हैं। वो टीम के हेड कोच की पद पर कार्यरत हैं।

इसी बीच उनके दोस्त और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा है कि, मैकुलम के पास टेस्ट किकेट में कोचिंग करने का उतना अनुभव नहीं है लेकिन इंग्लैंड उनके कार्यकाल में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के पिछले एक साल का रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है, शायद इसी वजह से मैकुलम को इंग्लैंड टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच की भूमिका में कम से कम 4 साल के लिए रहेंगे।

टेस्ट में इंग्लैंड टीम करेंगी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी: अभिषेक नायर

इस बीच inews.co.uk. के हवाले से अभिषेक नायर ने कहा है कि, अब जब बेन स्टोक्स और मैकुलम साथ में है तो टेस्ट में भी आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिल सकती है। अब इंग्लैंड टेस्ट में पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी। साथ ही अब खिलाड़ियों में भी पहले से ज्यादा सकारात्मकता देखने को मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि मैकुलम ड्रेसिंग रूम में सुरक्षा और नई पहचान की भावना को बढ़ावा देंगे। आप इंग्लैंड को एक ऐसी टीम के रूप में पहचानेंगे जो एक निश्चित ब्रांड की क्रिकेट खेलती है और आप खिलाड़ियों को एक टीम के रूप में खेलते देखेंगे।’

अभी तक जिन लोगों से भी मैं मिला हूं उनमें से सबसे सकारात्मक व्यक्ति मैकुलम ही है। आप उनके ऊपर पूरी तरीके से भरोसा कर सकते हैं। वो सभी खिलाड़ियों से बड़े आराम से बात करते हैं। मैं उनसे हमेशा कहता हूं कि, उनकी सकारात्मकता तक मैं कभी नहीं पहुंच सकता।

वह सभी खिलाड़ियों का कमजोर और मजबूत पक्ष को बड़ी अच्छी तरह से समझते हैं। वो बाहरी शोर से खिलाड़ियों को दूर रखते हैं जिससे खिलाड़ियों पर ज्यादा प्रेशर ना आए और वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

बता दें कि, मैकुलम ने अपने करियर में कुल 101 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 38.64 की औसत से 6453 रन बनाए हैं। यही नहीं इस फॉर्मेट में उनके नाम 31 अर्धशतक, 12 शतक, 4 दोहरे शतक और एक तिहरा शतक भी दर्ज है।

close whatsapp