भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
उनको आगामी वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को भी हराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा: पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम की जमकर की आलोचना
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल अपनी टीम के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं है।
अद्यतन - सितम्बर 13, 2023 6:45 अपराह्न

एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की।
भारतीय टीम की बात की जाए अभी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में 122 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि केएल राहुल ने जबरदस्त वापसी करते हुए 111* रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। रोहित शर्मा ने भी इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 56 रनों की शानदार पारी खेली थी। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को बड़ा स्कोर बनाने का मौका नहीं दिया और आठ ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
सभी लोग छुट्टी मनाने के लिए गए हैं: कामरान अकमल
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल अपनी टीम के इस प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को नीदरलैंड को हराने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने इस चीज की भी जमकर आलोचना की कि टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे लेकिन उसके बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ आक्रामक क्रिकेट खेलने को देख रहे थे।
कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘अगर आप वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और एशिया कप के फाइनल में भी पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपने खेलने के तरीके को बदलना होगा। अगर आप इस तरीके से क्रिकेट खेलेंगे तो आपको वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को भी हराने में काफी मुश्किलें होंगी। मैनेजमेंट क्या कर रहा है? आपको किसने कहा था पहले गेंदबाजी करने के लिए? कम से कम खिलाड़ियों को क्रीज पर रुकना चाहिए था। आपका रन रेट काफी खराब हो गया। अपने बांग्लादेश के खिलाफ 40 ओवर में 190 रन के लक्ष्य का पीछा किया था।’
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘जिस तरीके से शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और सलमान आउट हुए हैं उसे देखकर मुझे काफी निराशा हुई। आपको उनको बोलना चाहिए कि पूरे ओवर खेले और कम से कम स्कोर 260 से 280 तक ले जाएं। उन्हें पता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनसे मुश्किल सवाल नहीं पूछेगा। इसमें कोई गेम प्लान नहीं है और ना ही खेलने का तरीका है। सभी लोग छुट्टी मनाने के लिए गए हैं। मुझे माफ कीजिएगा लेकिन आप लोगों ने ऐसा प्रदर्शन किया है जैसे स्कूल के लड़के टॉप टीम के खिलाफ खेलते हैं।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो