मुंबई इंडियंस के टीम में चुने के बाद ट्रिस्टान स्टब्स ने बताया कि उन्हें कैसा महसूस हुआ था - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस के टीम में चुने के बाद ट्रिस्टान स्टब्स ने बताया कि उन्हें कैसा महसूस हुआ था

17 टी-20 मुकाबलों में ट्रिस्टान स्टब्स का स्ट्राइक रेट 157.14 का है।

Tristan Stubbs (Photo Source: Twitter)
Tristan Stubbs (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में इस लीग की सबसे सफल टीम और 5 बार खिताब को अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस (MI) के लिए कुछ खास नहीं रहा। जिसमें टीम को अपने शुरुआती 8 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से वह प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई। वहीं इस बीच टीम को कुछ झटके भी लगे जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिमाल मिल्स एंकल इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए।

मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने इसके बाद मिल्स की जगह पर साउथ अफ्रीका के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ट्रिस्टान स्टब्स को अपनी टीम के साथ शामिल करने का फैसला किया। 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टान ने हाल में CSA चैलेंज में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन उनके चयन को लेकर मुंबई इंडियंस की तारीफ होनी चाहिए जिन्होंने पिछले कुछ सीजन में ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया जिनका अधिक किसी ने नाम नहीं सुना था।

CSA चैलेंज में ट्रिस्टान स्टब्स वारियर्स टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने 7 मुकाबलों में खेलते हुए 293 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली। इसके अलावा स्टब्स हाल में ही साउथ अफ्रीका-ए टीम के जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के सदस्य भी थे। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ने के बाद स्टब्स ने बताया कि जब उन्हें इसकी खबर मिली तो वह काफी हैरान हो गए थे।

MI फ्रेंचाइजी की तरफ से पोस्ट किए गए वीडियो में ट्रिस्टान स्टब्स ने कहा कि, कल सुबह मैं गोल्फ खेल रहा था, जिसके बाद मेरे पापा ने मुझे फोन किया और जब उन्होंने मुझे इसकी जानकारी दी तो मैं कुछ प्रतिक्रिया ही नहीं दे सका। पिछले कुछ सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम में साउथ अफ्रीका के कुछ युवा खिलाड़ियों का चुनाव होते देखा गया है, जिसमें इस सीजन सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले डेवाल्ड ब्रेविस का भी नाम शामिल है।

यहां पर देखिए उस वीडियो को:

पिछले कुछ मुकाबलों में बेहतर किया मुंबई इंडियंस ने

शुरुआती 8 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इसके बाद टीम को इस सीजन में अपनी पहली जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9वें मुकाबले में मिली। वहीं पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले के आखिरी ओवर में गुजरात को जीतने के लिए 9 रनों की दरकार थी, लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर सके।

close whatsapp