IPL 2025: फिसड्डी टीमों ने बिगाड़ा प्लेऑफ में पहुंची हुई टीम का गणित, टॉप-2 के लिए जंग हुई और भी मजेदार
IPL 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है।
अद्यतन - May 25, 2025 10:13 am

आईपीएल 2025 में 66 मैच हो चुके हैं और अब मात्र चार लीग मैच खेले जाने हैं। लेकिन प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी दो टीमें टॉप-2 पर रहेंगी, इसको लेकर अभी भी साफतौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता। बता दें कि आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ था कि सात मैच बाकी रहते ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली टीमों का पता चल गया था।
लेकिन प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई टीमों ने क्वालीफाई कर चुकी टीमों का गणित बिगाड़ कर रख दिया है। फिलहाल की स्थिति यह है कि चारों टीमें के पास मौका है कि वह प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप-2 में पहुंच जाए, ऐसा कैसे हो सकता है आइए हम आपको बताते हैं।
IPL 2025: PBKS, RCB, MI, GT के पास है टॉप-2 में पहुंचने का मौका
गुजरात टाइटंस का टॉप-2 में पहुंचना उनके हाथ में है। अगर वह 25 मई को चेन्नई के हरा देती तो 20 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर फिनिश करेगी। इसके साथ ही क्वॉलीफायर 1 में भी उसकी जगह पक्की हो जाएगी। अगर जीटी 18 अंकों पर ही रह जाती है तो वह टॉप-2 से भी बाहर हो सकती है। अगर आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया तो उसके पास 19 अंक होंगे। इसके अलावा पंजाब और मुंबई में से जो टीम जीतेगी वह भी गुजरात से आगे ही रहेगी। पंजाब जीती तो उसके 19 अंक होंगे और मुंबई जीती तो भी नेट रन रेट के दम पर गुजरात को पीछे छोड़ देगी। ऐसे में गुजरात के पास एक ही रास्ता है कि वह अपने अंतिम लीग मैच में चेन्नई को शिकस्त दे।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद पंजाब ने खुद अपने पैरों में कुल्हाड़ी मार ली है। अब अगर उसे टॉप-टू में रहना है तो पहले मुंबई इंडियंस को हराना होगा। साथ ही दुआ करनी होगी कि चेन्नई की टीम गुजरात टाइटंस को हरा दे। या फिर आरसीबी की टीम लखनऊ से हार जाए। अगर आरसीबी जीते भी तो उसका नेट रन रेट नीचे ही रहे। पंजाब, आरसीबी और जीटी तीनों के मैच जीतने की सूरत में पंजाब को जीत का अंतर पांच रन रखना होगा। वह भी तब जब आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए और 20 रन से जीते। अगर पंजाब हारी तो फिर वह टॉप-टू में फिनिश नहीं कर पाएगी।
हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद आरसीबी की टॉप-2 में रहने की उम्मीदें दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर हो गई हैं। अगर आरसीबी अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देती है तो उसके पास 19 अंक होंगे। ऐसी सूरत में आरसीबी को दुआ करने होगी कि गुजरात जायंट्स चेन्नई से हार जाए और 18 अंकों पर ही रुक जाए। या फिर पंजाब की टीम मुंबई से हार जाए या फिर इतने कम अंतर से जीते कि आरसीबी का नेट रन रेट पंजाब से बेहतर रहे। अगर आरसीबी की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से हार जाती है तो उन्हें इस सीजन भी एलिमिनेटर खेलना होगा।
मुंबई की टीम ने इस सीजन में चार हार के साथ शुरुआत की थी। इसके बावजूद वह इस वक्त टॉप-2 में आने की दावेदार बनी बैठी है। इसकी एकमात्र वजह उसका धमाकेदार नेट रन रेट है। अब टॉप-2 में आने के लिए मुंबई इंडियंस को पंजाब की टीम को हराना अनिवार्य है। इसके बाद उसे यह दुआ करनी होगी कि गुजरात टाइटंस या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से कोई अपना आखिरी मुकाबला हार जाए।