IND vs NZ: टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर किया रजत पाटीदार को नजरअंदाज, तो सोशल मीडिया पर गुस्से से लाल हुए फैंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर किया रजत पाटीदार को नजरअंदाज, तो सोशल मीडिया पर गुस्से से लाल हुए फैंस

आईपीएल 2022 में रजत पाटीदार ने किया था कमाल का प्रदर्शन

Rajat Patidar (Image Credit- Twitter)
Rajat Patidar (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज मंगलवार, 24 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला होल्कर स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है। तो वहीं इस तीसरे मैच की भारत की प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाज रजत पाटीदार को शामिल नहीं किया गया है और अब उनके समर्थन में क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया मैनेजमेंट तीसरे वनडे मैच में आईपीएल में शतक जड़ने वाले बेहतरीन बल्लेबाज रजत पाटीदार को मौका देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मैनेजमेंट ने दूसरे वनडे मैच के दौरान कीवी टीम के सामने खेलने वाली भारतीय टीम को दो बदलाव के साथ उतारा है। बता दें कि मोहम्मद सिराज की जगह युजवेंद्र चहल और अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

बता दें कि आईपीएल 2022 के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते रजत पाटीदार को चोटिल श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।

तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।

तीसरे वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर।

देंखे पाटीदार को मौका नहीं मिलने पर फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन

 

close whatsapp