मुंबई की धारधार गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स बना सकी केवल 135 रन तो सोशल मीडिया पर आई ऐसी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई की धारधार गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स बना सकी केवल 135 रन तो सोशल मीडिया पर आई ऐसी प्रतिक्रिया

पंजाब की तरफ से एडिन मार्करम ने खेली 42 रनों की पारी।

Krunal Pandya (Photo Source: IPL/BCCI)
Krunal Pandya (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल में 28 सितंबर को एक बार फिर डबल हेडर देखने को मिला, जहां दिन के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने हैं। प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए दोनों ही टीम को इस मैच को जीतने की सख्त जरूरत है। पंजाब की टीम मयंक अग्रवाल की जगह मंदीप सिंह के साथ उतरी, वहीं रोहित ने इशान किशन और एडम मिल्ने की जगह सौरभ तिवारी और नाथन कूल्टर-नाइल को अपनी टीम में शामिल किया।

मुंबई की धारदार गेंदबाजी, पंजाब ने बनाए 135 रन 

पंजाब को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जहां सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह और केएल राहुल ने सकारात्मक शुरुआत दी और 36 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। टीम को पहला झटका मंदीप सिंह (15 रन) के रूप में लगा। मंदीप के आउट होने के बाद टीम ने एक के बाद एक लगातार तीन विकेट गंवाए और एक वक्त वह 48 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। कप्तान केएल राहुल 22 गेंद में 21, क्रिस गेल 1 रन और निकोलस पूरन 2 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि, इसके बाद एडिन मार्करम और दीपक हुड्डा ने टीम को संभाला और स्कोर को 100 के पार लेकर गए, जिसमें इनके बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। टीम को पांचवां झटका 109 के स्कोर पर लगा जब मार्करम 42 रनों की शानदार पारी खेलकर राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद निचले क्रम में दीपक हुड्डा की 28 और हरप्रीत बरार की 14 रनों की पारी के बदौलत से पंजाब 20 ओवर में 135 रन बनाने में कामयाब रही। मुबंई के तरफ से जसप्रीत बुमराह और कायरन पोलार्ड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

close whatsapp