ट्विटर प्रतिक्रियाएं: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शुभमन गिल के शून्य पर आउट होने के बाद
बिना खाता खोले आउट हुए शुभमन गिल
अद्यतन - मार्च 19, 2023 2:21 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज 19 मार्च, रविवार को विशाखापत्तनम के वाइजैग में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैन इन ब्लू की शुरूआत कुछ खास नहीं रही है।
बता दें कि पहले वनडे मैच में फेल होने के बाद ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर दूसरे वनडे मैच में फेल हो गए हैं। गौरतलब है कि पहले मैच की तरह गिल को मिचेल स्टार्क ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट करवाया। गिल 2 गेंदों में बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले ही ओवर में करारा झटका दे दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दूसरे वनडे मैच में बनाई बढ़त
तो वहीं दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच के बारे में बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के शुरूआत कुछ खास नहीं रही है। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन गेंदबाजी ने टीम इंडिया के टाॅप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया है।
गिल के आउट होने के बाद मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को 13 और सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट किया है। बता दें कि यह इस सीरीज में दूसरी बार है जब सूर्यकुमार को स्टार्क ने गोल्डन डक का शिकार बनाया है।
तो वहीं मैच में भारत की इस तरह की शुरूआत के बाद लग रहा है कि टीम इंडिया इस मैच को गंवा सकती है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 8 ओवर बाद तीन विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं और क्रीज पर विराट कोहली 21 और केएल राहुल 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
देंखे फैंस के रिएक्शन गिल के आउट होने के बाद
Finally, Mitchell Starc finds a way to wicket of Shubman Gill.#ShubmanGill #MitchellStarc #INDvsAUS pic.twitter.com/KSi0J2PAyS
— CricTracker (@Cricketracker) March 18, 2023
Shubman gill 🙂#INDvsAUS pic.twitter.com/NnULZ3aLCI
— Rahul *️⃣ (@Rahultranic) March 19, 2023
Shubman Gill out for a duck in the 2nd ODI against Australia 🙆#INDvsAUS pic.twitter.com/aK3MKTIdJT
— CricFit (@CricFit) March 19, 2023
Ab Toh Lagta Hai Ye Opening Jodi Mein Hi Kuch Gadbad Hai… Khamakha KL Ko Gaali Di Jaa Rahi Thin Past Mein😌🤣#INDvsAUS
— स्वाति शर्मा 🇮🇳 (@Swati1402) March 19, 2023
Bharosa rakh jaaani Gill to Babar sy ziada acha khelta hai😂😂😂
— @bdullah Rafique (@abrafique09) March 19, 2023
This is poor from Gill. Half-hearted shot.
— Uttaran Das (@das_uttaran) March 19, 2023
Overrated pubeman pill
— Manish Belani 🇴🇲 (@belanish11) March 19, 2023
Lol same bowler, same fielder, same shot
— Taatya (@hitarth_khot) March 19, 2023
Rare failure for prince 🤴
— NONAME42069b (@spitting420) March 19, 2023