महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप टीम का मेंटर नियुक्त किए जाने पर सुरेश रैना ने जताई खुशी - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप टीम का मेंटर नियुक्त किए जाने पर सुरेश रैना ने जताई खुशी

सुरेश रैना ने बीसीसीआई के इस फैसले का किया समर्थन।

Suresh Raina and MS Dhoni
Suresh Raina and MS Dhoni. (Photo Source: Getty Images)

जब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तब महेंद्र सिंह धोनी का नाम देखकर लोग सबसे ज्यादा हैरान हुए जिन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। भारत ने अब तक कुल छह टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं और उन सभी में धोनी टीम का हिस्सा थे। इस बार भी माही टीम का हिस्सा जरूर होंगे लेकिन उनकी भूमिका कुछ अलग होगी।

इसके अलावा दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है, जिससे टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में उनकी चार साल बाद वापसी हुई है। अश्विन की वापसी और धोनी को नई भूमिका मिलने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी राय साझा की है।

बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान किए जाने के बाद सुरेश रैना ने एक ट्वीट किया और लिखा कि टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। अश्विन को टीम में देखकर काफी खुशी हुई। रैना ने धोनी को टीम के साथ जुड़े रखने के लिए बीसीसीआई के इस फैसले को शानदार बताया। सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “टीम इंडिया को आने वाले वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं। टीम काफी संतुलित दिख रही है। अश्विन को टीम में देख अच्छा लग रहा है और बीसीसीआई ने धोनी को मेंटर के रूप में नियुक्त करके शानदार फैसला लिया है।”

यहां देखिए सुरेश रैना का ट्वीट

साल 2020 में 15 अगस्त को जब महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, उसके कुछ ही देर बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रैना ने अपने करियर का अधिकतर समय धोनी की कप्तानी में खेलते हुए बिताया है। फिलहाल, धोनी और रैना दोनों ही IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं।

close whatsapp