जल्दी कुछ कीजिए ऑस्ट्रेलिया वरना आप पैकेट में बंध जाएंगे: क्रिस श्रीकांत का संदेश कंगारू टीम को
भारत की ओर से इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
अद्यतन - फरवरी 24, 2023 9:02 अपराह्न

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में प्रदर्शन को लेकर अपना बयान दिया। उन्होंने टीम से यह अपील की है कि इस शानदार सीरीज में जबरदस्त वापसी करें।
बता दें, नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने एक पारी और 132 रन से जीत दर्ज की थी जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले को उन्होंने 6 विकेट से अपने नाम किया था। भारत की ओर से इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट के पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बनाए रखा।
क्रिस श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया महत्वपूर्ण संदेश
क्रिस श्रीकांत में अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘यह संदेश ऑस्ट्रेलियाई मैनेजर के लिए है, आप से अपील है कि जल्दी कुछ कीजिए बॉस। पूरे सीरीज में यह काफी बड़ी चीज हो गई है। आपको समझ आए इसलिए मैं अंग्रेजी में बात कर रहा हूं। कुछ कीजिए नहीं तो आप लोग पैकेट में बंध जाएंगे। आप अभी से ही पैकेट में बंध चुके हैं।’
बता दें, दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला नागपुर में 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे क्योंकि वो अपने घर वापस जा चुके हैं। वहीं उनकी जगह टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे। शानदार ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन भी तीसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भारत के लिए समय सबसे बड़ी चिंता केएल राहुल का फॉर्म है। इस चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी जिसका पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। आगामी मुकाबलों में दोनों टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगी।