भारत के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर दक्षिण अफ्रीकी कोच के तरफ से आया बड़ा बयान
दिसंबर में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी।
अद्यतन - नवम्बर 11, 2021 5:05 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने अभी से ही भारत के खिलाफ होने वाले घरेलू श्रृंखला पर अपनी नजरें जमा ली हैं। इस दौरे की शुरुआत टेस्ट मैचों से होगी, सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीकी हेड कोच की तरफ से बड़ा बयान आया है।
इस सीरीज को लेकर मार्क बाउचर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका जब भारत के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी तो उनकी टीम के पास भारत को हराने का अच्छा मौका होगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम में काफी सुधार आया है, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी भी कुछ खामियों को सुधारने में लगी हुई है।
आगामी सीरीज को लेकर मार्क बाउचर ने क्या कहा ?
न्यूज 24 से बातचीत करते हुए मार्क बाउचर ने कहा कि, “हम लोग अपने घर में भारतीय टीम के साथ खेलेंगे जो दुनिया की बेहतरीन टीम है। अगर आप हमारी टेस्ट टीम को देखें तो अभी हम लगातार सुधार कर रहे हैं और कुछ स्थान को लेकर अभी भी तलाश जारी है। ये हमारे लिए काफी कड़ी चुनौती रहने वाली है। हमने वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अपने घर पर काफी समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “हमारे पास कुछ अलग करके भारत को हराने का मौका रहेगा। अगर हम ऐसा नहीं कर पाए तो कुछ सीख जरूर हासिल करेंगे और एक बेहतर टीम बनकर सामने आएंगे।”मार्क बाउचर अपनी टीम को लेकर काफी आशावादी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार भारत के खिलाफ उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।
भारतीय टीम दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी जहां पर उन्हें टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। 2018 के बाद भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। पिछले दौरे पर भारत ने एकदिवसीय और टी-20 सीरीज दोनों में जीत हासिल की थी लेकिन टेस्ट सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।