इस बार सिक्सर किंग ने किया मेडल देने का काम, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में लिया एक खास नाम
USA से जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में दिया गया Best Fielder का मेडल।
अद्यतन - Jun 13, 2024 10:31 am

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का विजय रथ जारी है, जहां टीम ने अब जीत की हैट्रिक लगा दी है। रोहित की सेना ने New York की मुश्किल पिच पर जीत दर्ज कर साबित कर दिया की, वो दुनिया के किसी भी कोने पर क्रिकेट खेलना जानते हैं। वहीं तीसरी जीत के बाद टीम ड्रेसिंग रूम में हर बार की तरह इस बार भी मेडल देने का काम किया गया, इस बार ये मेडल सिक्सर किंग ने दिया।
कैसा रहा है अभी तक टीम इंडिया का सफर?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का सफर शानदार रहा है, जहां ग्रुप स्टेज में टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत की कहानी लिखी है। पहले मैच में रोहित की सेना ने आयरलैंड को हराया, फिर दूसरे मैच में पाकिस्तान को मात दी और अब तीसरे मैच में USA को हराकर सुपर-8 में अपनी जगह बना ली। वहीं अब भारतीय टीम का एक ही ग्रुप स्टेज मैच बाकी है, जो 15 जून को कनाडा से होगा।
सिक्सर किंग के आते ही बदला टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल
*USA से जीतने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिया गया Best Fielder का मेडल।
*सिक्सर किंग यानी की युवराज सिंह आए थे ड्रेसिंग रूम में ये खास मेडल देने के लिए।
*शानदार कैच के लिए सिराज को मिला मेडल, युवराज सिंह ने पहनाया उन्हें ये मेडल।
*मेडल पहनाकर युवी ने सिराज को लगाया गले, सिराज बोले कड़ी मेहनत का फल मिलता है।
टीम इंडिया का ये वीडियो आपको काफी पसंद आएगा
एक नजर डालते हैं सिराज के उस शानदार कैच पर
बाकी खिलाड़ियों को क्या बोला युवराज सिंह ने?
वहीं मेडल देने से पहले युवराज ने अर्शदीप की गेंदबाजी को लेकर बात की और उन्हें बधाई दी, साथ ही पाक के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए युवी नजर। इस दौरान युवराज ने शिवम दुबे और SKY को भी दमदार बल्लेबाजी करने के लिए बधाई दी, सिक्सर किंग को देख माहौल काफी अलग हो गया था ड्रेसिंग रूम का।