भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
BGT 2024-25: टिम पेन हो गए हैं ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी के फैन, बीजीटी से पहले टीम इंडिया को दी महत्वपूर्ण सलाह
टिम पेन के मुताबिक ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
अद्यतन - नवम्बर 12, 2024 7:41 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की जमकर प्रशंसा की है। बता दें कि, ध्रुव जुरेल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इंडिया A बनाम ऑस्ट्रेलिया A के बीच दूसरे अनौपचारिक मुकाबले की दोनों पारी में अर्धशतक जड़ा था। हालांकि, बेहतरीन खिलाड़ी अपनी टीम को मैच जिताने में नाकाम रहे थे।
ध्रुव जुरेल ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इस सीरीज में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की थी। जुरेल ने चार पारियों में 63.33 के औसत से 190 रन बनाए थे। यही नहीं पिछले हफ्ते खेले गए ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच की पहली पारी में ध्रुव ने 80 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 68 रनों का योगदान दिया।
अब ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहा है। टिम पेन के मुताबिक ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
SEN Tassie से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि, ‘एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपिंग की है। ध्रुव जुरेल ने तीन टेस्ट में 63 के ऊपर के औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और विकेटकीपिंग भी उनकी शानदार रही है। मुझे यह देखकर काफी हैरानी होगी अगर ध्रुव जुरेल को आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला तो।’
ध्रुव जुरेल की टिम पेन ने की जमकर प्रशंसा
टिम पेन ने आगे कहा कि, ‘वो अभी सिर्फ 23 साल के हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनसे बेहतर ध्रुव जुरेल का क्लास है। टीम इंडिया के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें हमारी परिस्थिति में खेलने में काफी परेशानी होगी लेकिन जुरेल को कोई भी तकलीफ नहीं होने वाली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान होते हुए देखा गया था, लेकिन ध्रुव जुरेल ने उछाल वाली पिच पर बेहतरीन बल्लेबाजी की।’
बता दें कि, अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबे अंतर (4-1) से सीरीज जीतना होगा।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो