विराट-पंत ने शुभमन गिल को बधाई दी, लेकिन क्या दोनों को अपनी जगह जाने का डर सता रहा है?
शुभमन गिल ने कल मुंबई के खिलाफ खेली थी धमाकेदार पारी।
अद्यतन - मई 27, 2023 1:30 अपराह्न

मुंबई को मात देते हुए गुजरात टीम ने IPL 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, दूसरी ओर GT के बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए ये आईपीएल किसी शानदार सपने जैसा जा रहा है और ये खिलाड़ी जमकर रन बना रहा है। वहीं गिल की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने के बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया है और सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहा है।
शतकों की लगाई शुभमन गिल ने हैट्रिक
जी हांं, IPL 2023 में कल हुए मैच के बाद अब शुभमन गिल के पास ऑरेंज कैप पहुंच गई है और उन्होंने फाफ को पछाड़ दिया है, इस ही गिल ने कल मुंबई के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और इस सीजन का ये उनका तीसरा धमाकेदार शतक था।
पंत और विराट भी हुए शुभमन गिल के आगे नतमस्तक
*शुभमन गिल ने कल मुंबई के खिलाफ खेली थी धमाकेदार पारी।
*गिल की तारीफ करते हुए विराट ने उनकी तस्वीर लगाई इंस्टा स्टोरी पर।
*फिर पंत और श्रेयस अय्यर ने भी इंस्टा स्टोरी के जरिए गिल की तारीफ ।
*इससे पहले भी विराट कर चुके हैं गिल की जमकर तारीफ।
शुभमन गिल के लिए विराट की इंस्टा स्टोरी
गिल ने पंत को भी कर दिया बल्लेबाजी का मुरीद
मुंबई ने किया काफी ज्यादा ही निराश
कल हुए अहम मुकाबले में पहले मुंबई के गेंदबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया, उसके बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई तो सभी खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और कप्तान रोहित का तो ये पूरा सीजन ही फ्लॉप रहा।