टिम पेन के खुद के करियर का नहीं है अता-पता, टी-20 क्रिकेट पर दे रहे हैं ज्ञान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टिम पेन के खुद के करियर का नहीं है अता-पता, टी-20 क्रिकेट पर दे रहे हैं ज्ञान

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो साल में 44 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Tim Paine. (Photo by PATRICK HAMILTON/AFP via Getty Images)
Tim Paine. (Photo by PATRICK HAMILTON/AFP via Getty Images)

आज तक कोई भी क्रिकेट टीम अपने टी-20 विश्व कप खिताब को बचा नहीं पाई है। और ऐसा ही कुछ इस बार पिछली बार की टी-20 विश्व कप चैपिंयन ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खिताब को बचाने उतरी थी लेकिन इंग्लैंड द्वारा श्रीलंका को हराने के बाद वह जारी टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।

और अब ऑस्ट्रेलिया की इस हार और टी-20 क्रिकेट को लेकर ऑस्टेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने एक अजीबोगरीब बयान देकर सुर्खियां बटोर ली हैं। पेन का मानना है कि इतना ज्यादा टी-20 क्रिकेट खेलने का कोई मतलब नहीं है।

टिम पेन ने टी-20 क्रिकेट को लेकर कही ये बड़ी बात

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन जो पिछले कुछ सालों से कई कारणों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने कहा कि, टी-20 क्रिकेट को घरेलू फ्रेंचाइजी लीग को देखते हुए कम करना चाहिए। उन्हें मानना है कि हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहुत ज्यादा हो गया है जिसे देखने का किसी का मन नहीं करता। इसकी वजह से फैंस की भीड़ कम हो रही है जो खेल के लिए अच्छा नहीं हैं।

पेन ने SEN स्पोर्ट्सडे के साथ बातचीत में अपने विचार रखे हैं। पेन ने कहा कि, मेरे पास टी-20 क्रिकेट को लेकर कुछ विचार हैं, मैं सिर्फ दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट देखना चाहता हूं और फिर आप हर चार साल में विश्व कप खेलें। मुझे लगता है कि हमने काफी मीनिंगलैस टी-20 क्रिकेट खेला है। और हमने यह इस साल देखा कि वार्म अप मैच और कुछ और सीरीज में, कोई भी इन्हें देखने नहीं आ रहा है।

इसके अलावा पेन ने कहा कि, आप अपने स्टार खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी और लोकल लीग में खेलने के लिए बोलें। इसके बाद टीम पिक करें और विश्व कप खेलें। साथ ही इसके आस-पास टेस्ट क्रिकेट होने दें। लोग देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उनके घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए देखना चाहते हैं और मुझे लगता है कि अगर हम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कम कर दें तो हमारे पास बिग बैश के लिए काफी समय बच जाएगा।

close whatsapp