टिम पेन का अश्लील चैट ने ऐसा बर्बाद किया करियर, अब छोड़ना पड़ गया हमेशा के लिए क्रिकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

टिम पेन का अश्लील चैट ने ऐसा बर्बाद किया करियर, अब छोड़ना पड़ गया हमेशा के लिए क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।

Tim Paine. (Photo by PATRICK HAMILTON/AFP via Getty Images)
Tim Paine. (Photo by PATRICK HAMILTON/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। अब वो किसी भी प्रारूप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें, हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस हफ्ते तस्मानिया के लिए अपना आखिरी शेफील्ड शील्ड मैच खेला था। 17 मार्च को ब्लंडस्टोन एरिना से बाहर निकलते समय दोनों टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 42 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 3 रन बनाए।

विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 35 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 2018 से लेकर 2021 तक 23 टेस्ट मैचों में उन्होंने कप्तानी की। दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसने के बाद स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई थी जिसके बाद पेन ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान बने थे।

बता दें, पेन ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने टेस्ट मुकाबलों में 32.66 की औसत से 1535 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 92 रन रहा। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 157 कैच भी पकड़े हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 35 वनडे मैच भी खेले। वनडे मैच में उनेक नाम 27.81 की औसत से 890 रन हैं। इसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है। 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच में पेन ने 82 रन बनाए हैं।

टिम पेन के ऊपर अश्लील मैसेज भेजने का भी लग चुका है आरोप

बता दें, टिम पेन के ऊपर एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का भी आरोप लग चुका है जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने महिला सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीरें भेजी थी और गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था।

टिम पेन का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए हमेशा से ही काफी अच्छा रहा है। भले ही अब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे लेकिन उन्हें कमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है। पेन काफी अच्छे कॉमेंटेटर भी है। हालांकि अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी काफी कमी खलेगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की कप्तानी तेज गेंदबाज पैट कमिंस कर रहे हैं।

close whatsapp