SCG पिच की जमकर आलोचना कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान, जाने क्या है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

SCG पिच की जमकर आलोचना कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान, जाने क्या है पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाना है और इसी को लेकर टिम पेन ने अपना पक्ष रखा है।

Tim Paine (Photo Source: Twitter)
Tim Paine (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में न्यू साउथ वेल्स और तस्मानिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले की पिच की जमकर आलोचना की है। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच को पूरी तरह से अपमानजनक करार दिया है।

बता दें, खेल के तीसरे दिन कुल 24 डिसमिसल देखने को मिले थे और तस्मानिया मात्र 68 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाना है और इसी को लेकर टिम पेन ने अपना पक्ष रखा है।

30 नवंबर को सिर्फ 63 ओवर ही फेकें गए थे और दोनों टीमों को मिलाकर कुल 24 डिसमिसल देखने को मिले। न्यू साउथ वेल्स अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट सिर्फ 55 रन पर ही गंवा चुकी थी और तस्मानिया 143 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया।

टिम पेन ने SEN Tassie को बताया कि, ‘यह विकेट बहुत ही खराब था। यह एक टेस्ट वेन्यू है वह भी एक मजबूत देश का और उन्होंने काफी खराब तरीके से इस पिच को तैयार किया है। यह बहुत ही शर्मनाक बात है। गेंद Seam दोनों तरफ हो रही थी और ना तो गेंद ऊपर जा रही थी ना ही नीचे। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं हो रही है विकेट भी बहुत ही खराब है। मैंने अभी तक इस चीज को लेकर लोगों से बात नहीं की है लेकिन आप स्क्रीन में क्रैक देख सकते थे। ऐसी पिच आप क्लब क्रिकेट में भी नहीं देखते हैं।’

14 दिसंबर से शुरू हो रही है ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज

बता दें, 14 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। आज यानी 1 दिसंबर को पाकिस्तान टीम भी आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।

हालांकि इस दौरे का तीसरा टेस्ट मैच होने से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बिग बैश लीग के भी तीन मैच खेले जाएंगे। पहले 8 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच में मैच खेला जाएगा जबकि 22 दिसंबर को मेजबान एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगा। 26 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच होगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए