टिम साउदी ने रच दिया इतिहास, T20I में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने - क्रिकट्रैकर हिंदी

टिम साउदी ने रच दिया इतिहास, T20I में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 46 रनों से जीत हासिल की

Tim Southee (Image Source: Twitter)
Tim Southee (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। साउदी (Tim Southee) ने मुकाबले में 25 रन देकर चार विकेट हासिल किए और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।

टिम साउदी (Tim Southee) ने 150 T20I विकेट लेने का कारनाम पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में किया। जब उन्होंने अब्बास अफरीदी को अपना तीसरा शिकार बनाया। वह यही नहीं रुके उन्होंने उसी ओवर में हारिस रऊफ को आउट करके पाकिस्तानी लाइनअप को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।

सर्वाधिक T20I विकेट लेने वालों की लिस्ट में शीर्ष पर टिम साउदी

इस शानदार प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान की टीम विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 180 रनों पर ढेर हो गई। साउदी (Southee) के नाम अब T20I करियर में 118 मैचों में 8.12 की इकोनॉमी के साथ 151 विकेट है। वह अब शाकिब अल हसन और राशिद को खान को पीछे छोड़ते हुए T20I विकेट लेने वालों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

मुकाबले की बात करें तो कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए डेरिल मिचेल और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली। जहां विलियमसन ने 57 रन बनाए। वहीं मिचेल ने 27 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और चार चौके शामिल थे।

इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने 46 रनों से जीत हासिल की। साउदी के अलावा एडम मिल्ने और बेन सियर्स को 2-2 विकेट मिले। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

 

ये भी पढ़ें-  Cricket Buzz: जाने 12 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

close whatsapp