भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार में भी बाजी मार गए टिम साउदी और कर गए बड़ा कारनामा
न्यूजीलैंड बनाम भारत T20I सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच नेपियर में 22 नवंबर को खेला जाएगा।
अद्यतन - Nov 20, 2022 6:00 pm

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लेकर एक और दुर्लभ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इस मैच में 65 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी।
इस बीच, दाएं-हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की पारी के 20वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट कर T20I क्रिकेट में अपनी दूसरी हैट्रिक पूरी की। यह रिकॉर्ड गेंदबाजी भारत की पारी के अंतिम ओवर में देखने को मिली, जब टिम साउदी ने तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या (13) को कैच आउट किया, क्योंकि भारत के स्टैंड-इन कप्तान का कैच लॉन्ग ऑफ फील्डर के हाथों में जा गिरा कर लिया।
टिम साउदी ने माउंट माउंगानुई में हासिल की बड़ी उपलब्धि
जिसके बाद अगली गेंद पर दीपक हुड्डा ने गोल्डन डक के लिए शॉर्ट फाइन-लेग पर तैनात फील्डर को अपना कैच थमाया, और फिर हैट्रिक गेंद पर वाशिंगटन सुंदर भी गोल्डन डक के लिए लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हुए। इस तरह साउदी ने T20I क्रिकेट में दूसरी हैट्रिक पूरी की और यह कारनामा करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बने।
अब टिम साउदी श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बाद T20I क्रिकेट में दो बार हैट्रिक दर्ज करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें, अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज ने दिसंबर 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली T20I हैट्रिक दर्ज की थी, जब उन्होंने यूनिस खान, मोहम्मद हफीज और उमर अकमल को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की थी।
भारत के खिलाफ इस यादगार हैट्रिक के साथ साउदी अब T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। अब उनके खाते में 130 विकेट हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर और T20I कप्तान शाकिब अल हसन हैं, जिनके नाम 128 विकेट हैं।
यहां देखिए टिम साउदी के कारनामे का वीडियो –
https://twitter.com/Asmylemalhotra/status/1594255993130876929?
https://twitter.com/DaebakankitaF/status/1594249271326683142?