आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी द्वारा खेली गई टॉप 3 पारी  - 3 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी द्वारा खेली गई टॉप 3 पारी 

चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं एमएस धोनी।

2) साल 2019 में आरसीबी के खिलाफ 48 गेंदो में 84 रनों की नाबाद पारी

आईपीएल 2019 के 39वें मैच में आरसीबी के खिलाफ खेली गई ये पारी धोनी के आईपीएल करियर में खेली गई कुछ शानदार पारियों में से एक थी। मैच में चिन्नास्वामी के मैदान पर विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

हालांकि जब मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टारगेट का पीछा करने उतरी तो आरसीबी के गेंदबाजों ने सीएसके के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी। मैच में शेन वाॅटसन, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव सस्ते में आउट हो चुके थे। लेकिन इसके बाद धोनी अंबाती रायडु के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी कर टीम को रन चेज में वापस लेकर आए।

हालांकि मैच में रायडु के आउट होने के बाद सीएसके एक बार फिर दबाव में आ गई। वहीं दूसरी तरफ से धोनी को सपोर्ट नहीं मिल रहा था। जडेजा, ब्रावो और शार्दुल पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद धोनी ने जिम्मेदारी अपने हाथों में लेते हुए गेंदबाजों पर तेजी से शाॅट लगाना शुरू किया।

उमेश यादव के आखिरी ओवर में धोनी ने 26 रन जड़कर लगभग मैच सीएसके को जिता ही दिया था। लेकिन आखिरी बाॅल पर यादव ने एक शानदार गेंद फेंक कर आरसीबी के एक रन से मैच जिता दिया। लेकिन धोनी की ये पारी आरसीबी शायद ही कभी भूल पाए।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp