IPL 2025: PBKS vs CSK, मैच-22 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत । CricTracker Hindi

IPL 2025: PBKS vs CSK, मैच-22 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

आईपीएल 2025 का शानदार मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 8 अप्रैल को खेला जाएगा।

PBKS vs CSK (Photo Source: Getty Images)
PBKS vs CSK (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 का शानदार मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 8 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मैच चंडीगढ़ में होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने अपने पहले दो मैच जीते थे लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आगामी मैच काफी मजेदार होगा और इसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिलेगी।

1-‌ ग्लेन मैक्सवेल बनाम रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin CSK. (Photo Source: Twitter)

ग्लेन मैक्सवेल को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। हालांकि अभी तक इस आईपीएल सीजन में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आगामी मैच में उन्हें बड़ा स्कोर बनाते हुए देखा जा सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का सामना रविचंद्रन अश्विन से हो सकता है। दिग्गज ऑलराउंडर के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन हमेशा ही जबरदस्त रहा है। ग्लेन मैक्सवेल ने रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ 70 गेंद पर 200 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं। अश्विन ने धाकड़ बल्लेबाज को आईपीएल में तीन बार आउट किया है।

2- ऋतुराज गायकवाड़ बनाम युजवेंद्र चहल

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: Getty)
Ruturaj Gaikwad (Photo Source: Getty)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अभी तक आईपीएल 2025 में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो बेहतरीन बल्लेबाज को बचे हुए मुकाबलों में बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।

आगामी मैच में ऋतुराज का सामना पंजाब किंग्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल से जरूर होगा। ऋतुराज गायकवाड़ ने चहल के खिलाफ 40 गेंद पर 23 के औसत और 115 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए हैं जबकि सिर्फ दो ही बार अपना विकेट खोया है। आगामी मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे के ऊपर हावी होते हुए देखा जा सकता है।

3- श्रेयस अय्यर बनाम रवींद्र जडेजा

Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)
Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)

भले ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर बड़ा स्कोर ना बना पाए हो लेकिन वह इस सीजन में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने पहले दो मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया था। अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उन्हें धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। आगामी मैच में श्रेयस अय्यर का सामना रवींद्र जडेजा से जरूर होगा।

आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान ने जडेजा के खिलाफ 70 गेंद पर 63 के औसत और 90 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं और सिर्फ एक ही बार अपना विकेट खोया है। आगामी मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।

close whatsapp