IPL 2025: RCB vs PBKS, मैच-34 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
आईपीएल 2025 का 34वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 18 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाना है।
अद्यतन - Apr 17, 2025 4:08 pm

आईपीएल 2025 का 34वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 18 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन अच्छा खेल दिखाया है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक आईपीएल 2025 में 6 मैच में 4 में जीत दर्ज की है और आठ अंकों के साथ वह अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं।
वहीं पंजाब किंग्स के भी 8 अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
1- विराट कोहली बनाम अर्शदीप सिंह

आईपीएल 2025 में दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है। विराट कोहली ने आरसीबी की ओर से इस सीजन में बहुमूल्य रन बनाए हैं। अर्शदीप के खिलाफ उन्होंने 41 गेंद पर 79 की औसत और 192.68 के स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह ने उन्हें सिर्फ एक ही बार आईपीएल में आउट किया है।
आगामी मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। विराट कोहली भी इस मैच में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
2- श्रेयस अय्यर बनाम भुवनेश्वर कुमार

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव बनाया है। आगामी मुकाबले में भी उन्हें अपने इसी फॉर्म को जारी रखना होगा।
हालांकि ,आरसीबी के खिलाफ मैच में उनका सामना भुवनेश्वर कुमार से जरूर होगा। भुवनेश्वर कुमार ने भले ही अभी तक इस सीजन में अपनी छाप ना छोड़ी हो, लेकिन उनका प्रदर्शन श्रेयस अय्यर के खिलाफ हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। भुवनेश्वर कुमार ने 49 गेंद पर तीन बार पंजाब किंग्स के कप्तान को आउट किया है, जबकि श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 44 रन ही बनाए हैं।
3- टिम डेविड बनाम युज़वेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस मैच में चार विकेट झटके थे और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था।
आगामी मैच में उनका सामना आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड से जरूर होगा। टिम डेविड ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए इस सीजन में महत्वपूर्ण रन बनाए हैं और उन्हें आगामी मैच में भी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। टिम डेविड का सामना चहल से 6 गेंद का हुआ है, जिसमें उन्होंने 9 की औसत से 9 रन बनाए हैं और सिर्फ एक ही बार वह आउट हुए हैं।