चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर महिला विश्व कप तक, 2025 में टीम इंडिया के टॉप 4 शानदार क्रिकेट पल!

चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर महिला विश्व कप तक, 2025 में टीम इंडिया के टॉप 4 शानदार क्रिकेट पल!

2025 में महिला विश्व कप जीतना सबसे खास था।

Top 4 best cricket moments for Team India in 2025 (image via getty)
Top 4 best cricket moments for Team India in 2025 (image via getty)

2025 को एक ऐसे साल के तौर पर याद किया जाएगा जब भारतीय क्रिकेट ने सभी फॉर्मेट और जेंडर में नई ऊंचाइयों को छुआ। पुरुष टीम ने अपना दबदबा दिखाया और लगातार शानदार परफॉर्मेंस दी। वहीं, महिला टीम ने इतिहास रचा और फैंस की नई पीढ़ी को प्रेरित किया। इस साल को खास बनाया भारतीय क्रिकेट की सामूहिक तरक्की ने।

इस आर्टिकल में, क्रिकट्रैकर ने भारतीय टीम के लिए उन बेहतरीन पलों की लिस्ट बनाई है, जिनके साथ देश के लिए अनगिनत खुशी और जश्न वाली उपलब्धियों से भरे साल को अलविदा कहा जा सके।

यहां 2025 में टीम इंडिया के लिए 4 सबसे अच्छे क्रिकेट पल दिए गए हैं

भारत ने अपना नौवां एशिया कप खिताब जीता

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत इस साल देश के लिए सबसे यादगार पलों में से एक है। डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी भारतीय टीम ने लगातार सात मैच जीतकर रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीता। भारत का टूर्नामेंट में सफर शानदार रहा, इसके बावजूद टूर्नामेंट में काफी विवाद हुए, और खिताब जीतने के महीनों बाद भी विजेता टीम के पास ट्रॉफी नहीं है।

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत मार्च में हुई, जब भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। उन्होंने दुबई में एक रोमांचक फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही रोहित शर्मा की टीम ने सभी विभागों में अपना दबदबा दिखाया और जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब शानदार प्रदर्शन किया।

भारतीय महिला टीम ने पहला ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता

भारत की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने पहला ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया, और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। कोलंबो के पी सारा ओवल में हुए फाइनल में भारत ने नेपाल को सात विकेट से हराया, और 115 रनों का लक्ष्य सिर्फ 12.1 ओवर में हासिल कर लिया। फुला सरेन की 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी ने इस यादगार जीत को पक्का किया।

भारतीय महिला टीम ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचा गया, जब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता। ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 104 रनों की साझेदारी की, जिसमें वर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए।

close whatsapp