IPL 2021 लीग स्टेज के दौरान इन 5 विवादों ने जमकर बटोरी सुर्खियां - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2021 लीग स्टेज के दौरान इन 5 विवादों ने जमकर बटोरी सुर्खियां

इस प्रकार के विवाद आईपीएल के हर सीजन में देखने को मिलते रहे हैं।

3) अल्ट्रा-एज पर हरकत दिखने के बावजूद अंपायर ने दिया नॉट आउट

Devdutt Padikkal. (Photo Source: Disney+Hotstar)
Devdutt Padikkal. (Photo Source: Disney+Hotstar)

मैदानी अंपायरों से गलती होती है तो वो कुछ हद तक समझ आता है, लेकिन अगर तीसरा अंपायर भी स्थिति स्पष्ट होने के बावजूद गलत निर्णय ले तो यह समझ से परे है क्योंकि उनके पास समय के साथ साथ सभी टेक्नोलॉजी उपलब्ध होती है। हालांकि, IPL 2021 में बैंगलोर और पंजाब के बीच खेले गए मैच के दौरान टीवी अंपायर से भी बड़ी चूक हुई।

बैंगलोर की बल्लेबाजी के दौरान पारी के आठवें ओवर में रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे, जिनकी एक गुगली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने रिवर्स शॉट लगाने का प्रयास किया। लेकिन गेंद ग्‍लव्‍स पर लगने के बाद सीधे पंजाब के विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में चली गई जिसके बाद राहुल ने अपील तो की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद पंजाब के कप्‍तान ने DRS के माध्‍यम से तीसरे अंपायर की मदद ली।

तीसरे अंपायर ने इस घटना का रिप्‍ले देखा तो उसमें साफ नजर आ रहा था कि गेंद पडिक्कल से ग्‍लव्‍स से लगी है। अल्‍ट्रा-एज में साफ तौर पर स्‍पाइक नजर आ रहा था लेकिन इसके बावजूद तीसरे अंपायर ने इसे नॉट-आउट करार दिया। इस फैसले के बाद केएल राहुल काफी गुस्से में दिखे और उनको मैदान पर मौजूद अंपायर के साथ थोड़ी बहसबाजी करते हुए भी देखा गया।

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp