महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद
आइए इन क्रिकेटरों के बारे में आपको बताते हैं
अद्यतन - Jan 15, 2025 5:18 pm

महिला क्रिकेट में इन दिनों दिन-प्रतिदिन नए कारनामे हो रहे हैं। कोई विकेटों के मामले में रिकाॅर्ड बना रहा है, तो कोई रनों के मामले में। साथ ही अब कुछ ऐसे ही बड़े रिकाॅर्ड्स आज 15 जनवरी को भारत बनाम आयरलैंड महिला टीमों के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में देखने को मिले हैं।
इस मुकाबले में भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 435 रन बनाए, जो उसका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, जबकि ओवरऑल चौथा सबसे बड़ा स्कोर हैं। इस मैच में स्टैंड इन कप्तान स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली।
इसके साथ ही वह अब भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पांच भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है। तो आइए शुरू करते हैं:
5. हरलीन देओल (Harleen Deol)

हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर स्टाइलिस्ट बल्लेबाज हरलीन देओल आती है, जिन्होंने भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है। पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान खेले गए एक मैच में हरलीन ने 98 गेंदों में शतक लगाया था, जो भारत को ओर महिला क्रिकेट में लगाया गया सबसे तेज 5वां शतक है। साथ ही यह हरलीन का वनडे क्रिकेट में पहला शतक भी था।