WPL 2024: Top players to watch out for

Top players to watch out for in WPL 2024: टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में इन क्रिकेटर्स पर रहेंगी सभी की नजरें

23 फरवरी से खेला जाएगा महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन।

Mumbai Indians WPL (Image Source: BCCI)
Mumbai Indians WPL (Image Source: BCCI)

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा संस्करण 23 फरवरी से 17 मार्च तक खेला जाएगा। महिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट बेंगलुरु और दिल्ली में खेला जाएगा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में इसकी घोषणा की। इस लेख हम उन टॉप क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे, जो आगामी महिला प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर सकती हैं।

Top players to watch out for in WPL 2024: टॉप क्रिकेटर जिनपर WPL 2024 के दौरान रहेंगी सभी की नजरें

1) स्मृति मंधाना (RCB)

Smriti Mandhana (Image Source: RCB/WPL)
Smriti Mandhana (Image Source: RCB/WPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान, स्मृति मंधाना से आगामी WPL 2024 में अपनी टीम की सफलता में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि, स्मृति मंधाना एंड कंपनी को उनके खराब प्रदर्शन के कारण WPL 2023 के ग्रुप स्टेज मैचों के बाद बाहर होना पड़ा था। ऐसे में रेड आर्मी WPL 2024 में स्मृति मंधाना की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

Page 1 / 4
Next

close whatsapp