'ये तो बस शुरूआत है, आगे और भी बड़ी चीजें होने वाली हैं' WPL की सफलता पर बोली मेग लैनिंग  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘ये तो बस शुरूआत है, आगे और भी बड़ी चीजें होने वाली हैं’ WPL की सफलता पर बोली मेग लैनिंग 

हमने इस सीजन काफी बढ़िया खेल दिखाया है और हमे आशा है कि टूर्नामेंट और ग्रो करेगा- लैनिंग 

Meg Lanning DC (Image Credit- Twitter)
Meg Lanning DC (Image Credit- Twitter)

विश्व की दिग्गज महिला क्रिकेटरों में शुमार और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा है कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) के आयोजित होने से इंटरनेशनल क्रिकेट और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने वाला है।

बता दें कि WPL के सीजन में लैनिंग ने दिल्ली कैपिल्टस (वुमेन) की कमान संभाली और उन्हें फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस (वुमेन) ने 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। गौरतलब है कि WPL के पहले सीजन का फाइनल मैच 26 मार्च, रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था।

मेग लैनिंग ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के समाप्त होने के बाद मेग लैनिंग ने बीबीसी के पाॅडकास्ट पर टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। लैनिंग ने कहा- मुझे उम्मीद है कि ये बस शुरूआत है और आगे और भी बड़ी चीजें होने वाली हैं, जो वाकई में रोमांचक साबित होंगी।

मुझे ऐसी कोई भी वजह नजर नहीं आती है कि मैं इसको चार-पांच साल और क्यों नहीं खेल सकती हूं। यह कुछ ऐसा कि जो मैं करना चाहती हूं। मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। लेकिन जब WPL के रूप में नए अवसर आते हैं और तो आप उन मौंको का हिस्सा बनना चाहते हैं।

लैनिंग ने आगे कहा- हमने खेल को एक बेहतर स्तर पर लाने के लिए एक लंबे समय तक कड़ी मेहनत की है और उम्मीद है कि यह ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा। मैं आने वाले कुछ समय में इसका हिस्सा बनना चाहती हूं।

बता दें कि मेग लैनिंग महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले नंबर पर थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 9 मैचों में 49.28 की बेहतरीन औसत से कुल 345 रन बनाए और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था। लेकिन वह अपनी कप्तानी में दिल्ली को चैंपियन नहीं बना पाईं।

close whatsapp