भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड ने लेटेस्ट आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
ट्रेविस हेड अब लेटेस्ट आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में पांचवे पायदान पर पहुंच चुके हैं।
अद्यतन - जनवरी 26, 2024 2:31 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने लेटेस्ट आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में लंबी उछाल लगाई है। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
बता दें, ट्रेविस हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 134 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए थे। पहले टेस्ट में हेड ने वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था और सभी पर खड़ा प्रहार किया था। ट्रेविस हेड अब लेटेस्ट आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में पांचवे पायदान पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ इस पायदान पर न्यूजीलैंड के Daryll Mitchell भी है।
ट्रेविस हेड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्होंने मैच जिताऊं पारी खेली थी। आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जोश हेजलवुड अब चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट झटके थे।
यही नहीं अनुभवी गेंदबाज नाथन लियोन की रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है। वो अब आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 10वां स्थान हासिल कर चुके हैं। इस रैंकिंग में पहले स्थान पर भारत के रविचंद्रन अश्विन है जबकि दूसरे और तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन तेज गेंदबाज कगिसो राबाडा है।
लेटेस्ट पुरुष टी20 रैंकिंग में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी लगाई लंबी उछाल
न्यूजीलैंड टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को 5 मैच की टी20 सीरीज में 4-1 से मात दी जबकि भारत ने अफगानिस्तान को अपने ही घर में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने इस टी20 सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और कुल 275 रन बनाए थे। वो अब आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 7वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। मिचेल सैंटनर आईसीसी पुरुष टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। Tim Southee ने 11वां पायदान अपने नाम कर लिया है।
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में जबर्दस्त बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा ने अंतिम मैच में 69 गेंदों में 121* रन बनाए थे और अब वो 49वें पायदान पर पहुंच चुके हैं जबकि रिंकू सिंह ने 31वीं रैंकिंग अपने नाम कर ली है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो