चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से मात देते हुए IPL 2021 फेज-2 की शुरुआत जीत के साथ की - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से मात देते हुए IPL 2021 फेज-2 की शुरुआत जीत के साथ की

ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए।

Dwayne Bravo. (Photo Source: IPL/BCCI)
Dwayne Bravo. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के फेज-2 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच के साथ दुबई के मैदान पर हो गया। इस मैच में चेन्नई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 रनों से जीत हासिल करने के साथ इस सीजन की अपनी 6वीं जीत दर्ज की और अंकतालिका में पहले स्थान पर टीम 12 अंकों के साथ पहुंच गई है। इस मैच में टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच विनिंग प्रदर्शन करते हुए 88 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

टॉस जीतकर CSK ने चुनी बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी मैदान पर उतरी। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बिना ही खेलने उतरी थी, जिसमें कप्तानी का जिम्मा कायरन पोलार्ड संभाल रहे थे।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शुरुआत काफी शानदार तरीके से करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 6 ओवरों के खत्म होने पर 24 के स्कोर तक 4 बड़े विकेट हासिल कर लिए थे। लेकिन यहां से ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज ने जडेजा के साथ मिलकर टीम को संभालने के साथ रनगति को बढ़ाने का प्रयास जारी रखा जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचने में कामयाब रहा। वहीं, जडेजा के 26 रन बनाकर आउट होने के बाद ऋतुराज को ब्रावो का साथ मिला जिससे अंतिम ओवरों में तेजी के साथ रन बनने से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाने में कामयाब रही। ऋतुराज ने टीम के लिए 58 गेंदों में 88 रनों की नाबाद पारी खेली।

मुंबई की टीम लगातार अंतराल में गंवाती रही विकेट

157 के स्कोर का पीछा करना इस मैदान पर आसान काम नहीं था और मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान यह साफ तौर पर देखने को मिला। पहले विकेट के लिए 18 रनों की साझेदारी के बाद मुंबई इंडियंस की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती चली गई, जिसके चलते एक भी बड़ी साझेदारी ना होने की वजह से टीम लक्ष्य की तरफ नहीं बढ़ सकी। मुंबई इंडियंस की तरफ से सिर्फ सौरभ तिवारी ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन वह टीम को 20 रनों से हार का सामना करने से नहीं बचा सके। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में ड्वेन ब्रावो ने 3 जबकि दीपक चाहर ने 2 विकेट अपने नाम किए।

यहां पर देखिए चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर सोशल मीडिया पर आई क्या प्रतिक्रिया:

 

close whatsapp