Alyssa Healy और Tahlia McGrath ने खेली शानदार पारी, वेस्टइंडीज टीम को दी जबरदस्त शिकस्त, ट्विटर पर फैंस ने दिए रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

Alyssa Healy और Tahlia McGrath ने खेली शानदार पारी, वेस्टइंडीज टीम को दी जबरदस्त शिकस्त, ट्विटर पर फैंस ने दिए रिएक्शन

ताहलिया मैक्ग्रा ने 32 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं इस टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने भी बेहतरीन पारी खेली।

Alyssa Healy And Tahlia McGrath (Photo Source: Twitter)
Alyssa Healy And Tahlia McGrath (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women Cricket Team) के हाथों मिली ODI और T20 में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket Team) ने जबरदस्त वापसी की है। दरअसल कंगारू टीम ने सिडनी में खेले पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (AUS-W vs WI-W) महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया।

वहीं इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दरअसल इस टीम की तरफ से सबसे अच्छी बल्लेबाजी ताहलिया मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) और एलिसा हेली (Alyssa Healy) ने की। इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए।

इस टीम की ओर से कप्तान हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा रन बनाए

इस टीम की ओर से कप्तान हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 74 गेंदों का सामना कर 99 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि वह शतक बनाने से सिर्फ 1 रन दूर रह गई। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से ताहलिया मैक्ग्रा ने 32 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं इस टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने भी बेहतरीन पारी खेली और शानदार अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

बता दें हीली ने 29 गेंदों में 56 रन बनाए और ताहलिया मैक्ग्रा के साथ 85 रनों की पार्टनरशिप भी की। वेस्टइंडीज की ओर से सिर्फ दो ही खिलाड़ी विकेट चटकाने में कामयाब रहे। बता दें Chinelle Henry और Hayley Matthews ने एक-एक विकेट चटकाए।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं चटका सका। इस जीत के साथ कंगारू टीम इस सीरीज में बढ़त बना ली है। दरअसल कंगारू टीम के लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत पर फैंस सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

यहां देखें सभी ट्वीट्स: 

 

यहां पढ़ें: ‘अब मुझे इसकी आदत हो गई है’- वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद छलका युजवेंद्र चहल का दर्द

close whatsapp