Sydney Sixers के साथ आगे भी बनी रहेंगी Alyssa Healy, WBBL 23-24 के लिए साइन की कॉन्ट्रैक्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

Sydney Sixers के साथ आगे भी बनी रहेंगी Alyssa Healy, WBBL 23-24 के लिए साइन की कॉन्ट्रैक्ट

एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने कहा कि, हमने सिर्फ इस बात पर विचार किया है कि हम कितने समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट चाहते थे।

Alyssa Healy
Alyssa Healy. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिसा हीली ने नौवें सीजन से पहले महिला बिग बैश लीग (WBBL) फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, यह डील 2025-26 सीज़न के अंत तक चलेगा। बता दें टी20 इवेंट 19 अक्टूबर से शुरू होगा, इस टूर्नामेंट के पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स का मुकाबला मेलबर्न स्टार्स से होगा।

दरअसल 2022 में यह कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला था लेकिन हीली इस टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनी रहेगी क्योंकि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के साथ नई कॉन्ट्रैक्ट साइन की है, जो 2025-26 सीज़न के अंत तक चलेगा। इस बात की जानकरी खुद एलिसा हीली ने दी है।

हमने सिर्फ इस बात पर विचार किया है कि हम कितने समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट चाहते थे- एलिसा हीली

बता दें ESPN cricinfo पर बातचीत करते हुए एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने कहा कि, हमने सिर्फ इस बात पर विचार किया है कि हम कितने समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट चाहते थे। दरअसल परिस्थिति ऐसी रही कि, मुझे एशेज में टीम की कप्तानी करने का अवसर मिला। इसने खेल के बारे में मेरे सोचने के तरीके और इसका आनंद लेने के तरीके को फिर से जगा  दिया है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अभी आने वाले 12 महीने में विश्व कप और फिर बांग्लादेश दौरे हैं। मैं अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद करती हूं, लेकिन WBBL का हिस्सा बनना बहुत अच्छा है। इसने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि एक व्यक्ति के रूप में मुझे क्या चाहिए।

एलिसा हीली ने आगे कहा कि, हालांकि एक कप्तान होने के नाते आपके पास किसी भी चीज़ के बारे में सोचने का समय नहीं है। आप खेल और प्लान पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसने मुझे अपने खेल के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मैं और क्या बेहतर कर सकती हूं।

सिडनी सिक्सर्स WBBL 9 टीम इस प्रकार है:

एलिसे पेरी (कप्तान), एलिसा हीली, जेड एलन, मैटलन ब्राउन, एरिन बर्न्स, लॉरेन चीटल, ऐश गार्डनर, एम्मा ह्यूजेस, जेस केर, केट पीटरसन, क्लो ट्राईटन।

यहां पढ़ें: AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे ODI मैच से पहले Anrich Nortje हुए टीम से बाहर

close whatsapp