जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने दर्ज की एकतरफा 10 विकेट से जीत तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी इस तरह से प्रतिक्रिया
अक्षर पटेल, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - Aug 18, 2022 7:00 pm

जिंबाब्वे और भारत के बीच में 18 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज देखने को मिला। जिसमें पहला मैच हरारे के मैदान पर खेला गया और इसमें भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में एकतरफा प्रदर्शन करने के साथ मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया। मेजबान जिंबाब्वे की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और वह 40.3 ओवरों में सिर्फ 189 रन बनाकर सिमट गए।
जिसमें भारतीय टीम की तरफ से दीपक चाहर और अक्षर पटेल का गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इसके बाद 190 रनों के लक्ष्य का पीछा टीम इंडिया ने बड़ी आसानी के साथ 30.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के पूरा कर लिया। शिखर धवन ने जहां 81 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं शुभमन गिल के बल्ले से 82 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।
दीपक चाहर की स्विंग और अक्षर पटेल की स्पिन का जवाब नहीं था जिंबाब्वे के पास
भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस पहले वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला करने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई। जिसके बाद पारी की शुरुआत करने उतरे इनोसेंट काइया और मरुमानी पहले विकेट के लिए सिर्फ 25 रनों की साझेदारी करने में कामयाब हो सके। इसके टीम ने 31 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।
यहां से जिंबाब्वे की टीम का मध्यक्रम भी काफी दबाव में दिखने लगा जिससे 110 के स्कोर पर जिंबाब्वे टीम के 8 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में ब्रैड इवांस और नगरावा के बीच में 9वें विकेट के लिए एक तेज साझेदारी देखने को मिली जिसके दम पर जिंबाब्वे की टीम 200 के स्कोर के करीब पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन 40.3 ओवरों में टीम 189 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने जहां 3-3 विकेट अपने नाम किए वहीं मोहम्मद सिराज ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।
धवन और गिल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को दिलाई एक आसान जीत
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी ने काफी सकारात्मक शुरुआत करते हुए पहले 10 ओवरों में ही टीम का स्कोर 43 रन तक पहुंचा दिया था। जहां शुरुआती ओवरों में धवन ने रन गति को तेज रखने का जिम्मा संभाला जिससे शुभमन गिल खुद को पूरी तरह से ढाल ले वहीं इसके बाद उन्होंने भी बीच के ओवरों में अपने हाथ खोले।
गिल और धवन की ओपनिंग जोड़ी के आगे जिंबाब्वे टीम के सभी गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। जिसके चलते भारतीय टीम ने इस मुकाबले को सिर्फ 30.5 ओवरों में अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। शिखर धवन ने जहां 113 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 81 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने भी 72 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली। अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
यहां पर देखिए भारतीय टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी किस तरह से प्रतिक्रिया:
A 10-wicket win for India against Zimbabwe. #ZIMvIND
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 18, 2022
Simple and clinical. An easy 10 wicket win for India. #ZIMvIND. One ✅ two to go… @BCCI
— Anjum Chopra (@chopraanjum) August 18, 2022
That's that from the 1st ODI.
An unbeaten 192 run stand between @SDhawan25 & @ShubmanGill as #TeamIndia win by 10 wickets.
Scorecard – https://t.co/P3fZPWilGM #ZIMvIND pic.twitter.com/jcuGMG0oIG
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022
6500 ODI runs and counting for @SDhawan25 👏👏#ZIMvIND pic.twitter.com/WVEWQ4ETuX
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022
🇮🇳🏏 VICTORY IS OURS! We start the series with a delightful win, thanks to Gill & Dhawan's unbeaten opening stand.
📸 Getty • #ZIMvIND #INDvZIM #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/K3yT1uLbBM
— The Bharat Army (@thebharatarmy) August 18, 2022
10-wicket victory by India against Zimbabwe in ODIs:
in Sharjah in 1998
in Harare in 2016
in Harare in 2022#ZIMvIND— CricTracker (@Cricketracker) August 18, 2022
Most consecutive wins for India vs an opponent
13* vs Zim (2013-22)
12 vs Ban (1988-04)
11 vs NZ (1986-88)
10 vs Zim (2002-05)#ZIMvIND— Sahil Vaddoriya (@sahilvaddoriya9) August 18, 2022
2022 is the first year where India men won ODI matches by 10 wickets margin more than once.
v England at The Oval
v Zimbabwe at Harare#ZIMvIND #INDvZIM— Faiz Fazel (@theFaizFazel) August 18, 2022
It Was Not The Fight Between India 🇮🇳And Zimbabwe 🇿🇼.
It Was The Fight Between Shikhar Dhawan And Shubman Gill To Be The First To Score A Century 🏏 In #ZIMvIND 1st ODI Match.— Anshul Sunita Bhardwaj (@anshulsunita7) August 18, 2022
A 10-wicket win for India against Zimbabwe. #ZIMvIND
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 18, 2022
Simple and clinical. An easy 10 wicket win for India. #ZIMvIND. One ✅ two to go… @BCCI
— Anjum Chopra (@chopraanjum) August 18, 2022