रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल के सामने LSG हुई पस्त, GT ने 56 रनों से मुकाबला किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल के सामने LSG हुई पस्त, GT ने 56 रनों से मुकाबला किया अपने नाम

GT की ओर से रिद्धिमान साहा ने 43 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 94* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

GT Beat LSG (Pic Source-Twitter)
GT Beat LSG (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से मात दी। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने लगभग इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है।

बता दें, इस बेहतरीन मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए। टीम की ओर से रिद्धिमान साहा ने 43 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 94* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए जबकि डेविड मिलर ने 12 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21* रन की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान और आवेश खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।

गुजरात टाइटंस ने 56 रनों से जीत दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुरुआत काफी अच्छी की। क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली जबकि काइल मेयर्स ने 32 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। इन दोनों के अलावा आयुष बडोनी ने 21 रन का योगदान दिया जबकि दीपक हुड्डा ने 11 रन की पारी खेली। LSG 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई।

गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में गुजरात टाइटंस अभी भी पहले स्थान पर ही है। उन्होंने 11 मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज की है जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। LSG की बात की जाए तो उन्होंने 11 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है जबकि पांच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

https://twitter.com/Aneesh_98/status/1655211285695594496?s=20

close whatsapp