अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, पहले वनडे में श्रीलंका को बुरी तरह हराया
पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने लगाया शानदार शतक।
अद्यतन - नवम्बर 26, 2022 11:18 पूर्वाह्न

अफगानिस्तान ने शुक्रवार (25 नवंबर) को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 60 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक लगाया और उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 294/8 स्कोर लगाने में कामयाब रही। इसके बाद तेज गेंदबाज फजल हक़ फारूखी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।
इब्राहिम जादरान ने लगाया शानदार शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही। इब्राहीम जादरान और गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इस बीच गुरबाज 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जादरान और रहमत शाह ने पारी को संभाला। इस बीच रहमत शाह 52 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन जादरान इसके बाद भी टिके रहे और शतक जड़ने में कामयाब रहे और 106 रन बनाकर वापस लौटे।
इसके बाद नजीबुल्लाह ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 42 रनों की पारी खेली और अफगानिस्तान के स्कोर को 8 विकेट पर 294 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज वनिंदु हसारंगा रहे उन्होंने 2 विकेट झटके।
निसंका और हसरंगा को छोड़ अन्य सभी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस सिर्फ 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। यहां से श्रीलंका लगातार अंतराल पर विकेट गांवती रही। पथुम निसंका एक छोर पर टिके हुए थे। वह अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। उनके अलावा हसारंगा ने भी 66 रनों की पारी खेली।
वहीं निसंका ने 83 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सभी श्रीलंकाई बल्लेबाज बल्लेबाज फ्लॉप रहे और एक-एक कर आउट हो गए। अंततः श्रीलंका की पूरी टीम 234 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुखी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं गुलबदीन नईब ने 3 विकेट लिए। आपको बता दें कि एशिया कप में भी श्रीलंका को अफगानिस्तान ने हराया था।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
This match shows how valuable Chamika is to our team. #slvsafg #GoHomeArjuna
— Raja Rata kollo (@raja_rataKolla) November 25, 2022
Don't go down without a fight boys ❤️#SLvsAFG
— Knockout (@KnockOut_SL) November 25, 2022
Pathum Nissanka 🔥❤️ #SLvsAFG
— Madusanka (@rtzunk) November 25, 2022
වෙල් ප්ලෙයිඩ් පැතුමා 🤩😍
50*💗💪🏏😍#SLvsAFG pic.twitter.com/0Lmrbf2gNO— Suren Perera (@surenmadineshs) November 25, 2022
Hope you are watching #SLvsAFG 😂😂😂😂 https://t.co/CzFxzpGyFu
— Ranganadhan (@Ranganadhans) November 25, 2022
#slvsafg SL vs AFG pic.twitter.com/C7b5lHGTD3
— Geethani Ranasinghe (@Geethani_R) November 24, 2022
How many more chances will Sri Lanka waste with Dinesh Chandimal? Proven utter failure. Sri Lankan commentators Roshan and Maharoof too seem to have gotten some kind of a good deal to justify Chandimal's place in the team. 😂😂 #SLvsAFG #SriLanka #lka
— Hasal Fernando (@hasalfernando) November 25, 2022
Amazing effort by #Afghanistan to beat #SriLanka in the ODI .. constantly improving side . #AfgvSL #SLvsAFG
— movieman (@movieman777) November 25, 2022