Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 30- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Mujeeb ur Rahman, Rohit Sharma and Rizwan. (Image Source: Instagram)
Mujeeb ur Rahman, Rohit Sharma and Rizwan. (Image Source: Instagram)

1. काठमांडू कोर्ट का बड़ा फैसला, बलात्कार के दोषी पाए गए नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पूर्व स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) बलात्कार के दोषी पाए गए हैं। पिछले साल बलात्कार के मामले में लामिछाने के खिलाफ काठमांडू पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराइ गई थी, जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था। अब इस मामले की अंतिम सुनवाई 24 दिसंबर को शुरू हुई थी, जिसका अंतिम फैसला आ गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. SA vs IND 2023-24: “वे कभी कुछ बड़ा जीत भी पाए हैं”- बॉक्सिंग डे टेस्ट में करारी हार के बाद पूर्व दिग्गजों ने भारत के खिलाफ उगला जहर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ (Mark Waugh) ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की शर्मनाक हार के बाद उन्हें बहुत बुरी तरह से ट्रोल किया है। माइकल वॉन (Michael Vaughan) और मार्क वॉ (Mark Waugh) ने भारतीय क्रिकेट टीम को ‘दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली क्रिकेट टीम’ करार देते हुए तीखा कटाक्ष किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. वर्ल्ड कप जिताने के लिए भूल गया सब दर्द, हर मैच के बाद के बाद लिया इंजेक्शन, अब जाकर हुआ खुलासा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, और उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि मोहम्मद शमी ने एड़ी की चोट के साथ वर्ल्ड कप 2023 खेला और उन्होंने दर्द का इंजेक्शन लेकर टूर्नामेंट खेला। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. AUS vs PAK: Imam-ul-Haq को तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं देखना चाहता है ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। गौरतलब है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 360 और दूसरे टेस्ट मैच में 79 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट का पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। सलमान का कहना है कि वे सिर्फ फ्लिक शाॅट ही खेल सकते हैं और उनके पास कोई भी स्टोक शाॅट नहीं हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. गौतम गंभीर ने फैन के “आप इतने विवादित बयान क्यों देते हैं?” सवाल पर लगाया सिक्सर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का विवादों से गहरा नाता है, और सांसद आए दिन अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहते हैं। आपको बता दें, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने तीखे बयानों और सटीक विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर देते हैं। इस बीच, 2011 वर्ल्ड कप विजेता ने हाल ही में X पर फैंस के लिए प्रश्नोत्तर सेशन आयोजित किया था, और इस दौरान एक फैन ने पूर्व क्रिकेटर से पूछ ही लिया कि वह इस तरह के ‘विवादास्पद बयान’ क्यों देते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. SA vs IND: टेम्बा बावुमा के बाद साउथ अफ्रीका को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के सेंचुरियन में हुए पहले मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक पारी और 32 रनों से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में 3 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। हालांकि, इस मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक बड़ा झटका लगा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. वसीम अकरम ने IPL और PSL के बीच चल रही बहस को लेकर रखा अपना पक्ष

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में इस चीज को लेकर अपना पक्ष रखा कि इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में कौनसी बेहतर लीग है। आपको बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग भारत में खेले जाने वाला टूर्नामेंट है जिसकी शुरुआत 2008 से हुई थी। पाकिस्तान सुपर लीग की बात की जाए तो यह पाकिस्तान में खेला जाता है और इसमें भी अभी तक कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. BBL 2023-24: एडिलेड स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजों की मुजीब उर रहमान के सामने एक न चली, एक ही ओवर में इस शानदार स्पिनर ने झटके दो विकेट

बिग बैश लीग 2023-24 का 18वां मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया था। इस मैच को मेलबर्न रेनेगेड्स ने चार विकेट से अपने किया। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. SA vs IND 2023-24: क्या नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं शुभमन गिल? युवा बल्लेबाज की टेस्ट क्षमताओं और तकनीक पर आकाश चोपड़ा ने उठाया सवाल

भारत के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में विफलता के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की बल्लेबाजी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की बल्लेबाजी में थोड़ी तकनीकी दिक्कत है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. रोहित शर्मा ने बेटी के बर्थडे बैश का स्पेशल वीडियो किया शेयर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों फैन्स के निशाने पर है, जिसका कारण है अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार। साथ ही खुद हिटमैन भी अपने बल्ले से फ्लॉप साबित हुए थे, ऐसे में फैन्स ने कप्तान को जमकर गालियां दी थी। इस बीच किसी की परवाह ने करते हुए कप्तान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनकी बेटी के बर्थडे बैश का है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. मोहम्मद रिजवान के विवादास्पद आउट पर बवाल, इस वायरल तस्वीर ने मचाई हलचल

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 79 रनों से हराया। हालांकि, मुकाबले के दौरान मोहम्मद रिजवान के विवादास्पद आउट पर बवाल मच गया और यह क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई। आपको बता दें, जब पाकिस्तान की टीम टेस्ट मैच के चौथे दिन 317 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब मोहम्मद रिजवान एक अच्छी पारी खेल रहे थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

12. नासिर हुसैन ने भविष्य क्रिकेट लेजेंड्स के नाम चूने

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन से हाल ही में उन युवा क्रिकेटरों को चुनने के लिए कहा गया था जिन्हें वह इस खेल का फ्यूचर सुपरस्टार मानते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने तुरंत भारत के शुभमन गिल और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को चुना और बताया कि क्यों ये दोनों प्लेयर्स आगे जाकर क्रिकेट की दुनिया में राज कर सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए