श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने दर्ज की रोमांचक जीत, ट्विटर पर फैंस ने दिए रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने दर्ज की रोमांचक जीत, ट्विटर पर फैंस ने दिए रिएक्शन

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त।

Imam-ul-Haq
Imam-ul-Haq. (Photo Source: AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गाला स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को पाक ने चार विकेट से जीता। इसके साथ ही पाकिस्तान ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 461 रन बना पाई। वहीं तीसरी पारी में श्रीलंका की टीम मात्र 279 रन ही बना सकी।

वहीं 131 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। बता दें इस जीत के साथ बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने अपने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-25) चक्र की शुरुआत की। दरअसल पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, इस टीम ने 16 रन पर ही अपना पहला विकेट खो दिया था।

इमाम उल हक़ ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी 

हालांकि सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक क्रीज पर मजबूती से टिके रहे और उन्होंने कप्तान बाबर आजम और सऊद शकील के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। बता दें इमाम ने बाबर के साथ मिलकर 45 गेंदों में 41 रनों की तूफानी साझेदारी की। हालांकि पाक कप्तान क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने में असफल रहे क्योंकि जयसूर्या ने उन्हें एलबीडब्ल्यूआउट कर दिया।

वहीं इमाम ने सऊद शकील के साथ मिलकर 43 रनों की साझेदारी की। इस बीच, जयसूर्या ने 14.5 ओवर में 3.77 की शानदार इकोनॉमी से 56 रन देकर शानदार चार विकेट लिए। दरअसल इमाम की 84 गेंदों में खेली गई अर्धशतकीय पारी ने पाकिस्तान को सीरीज के पहले गेम में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बता दें उन्होंने आगा सलमान की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को गेम जीता दिया। यह जीत पाकिस्तान के लिए WTC के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। वहीं फैंस इमाम के इस पारी पर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं।

यहां देखें सभी ट्वीट्स: 

 

यहां पढ़ें : ENG vs AUS: मार्क वुड की रफ्तार के आगे फेल हुई स्टीव स्मिथ की सारी रणनीति, कुछ इस तरह गंवा बैठे विकेट

close whatsapp