वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में केएल राहुल की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम को मिली 36 रनों से मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में केएल राहुल की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम को मिली 36 रनों से मात

रविचंद्रन अश्विन ने 3 जबकि हर्षल पटेल ने इस मुकाबले में 2 विकेट अपने नाम किए।

KL Rahul (Photo Source: Twitter)
KL Rahul (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी तैयारियों को परखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपने तय समय से पहले पहुंच चुकी भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच 13 अक्टूबर को पर्थ के वाका मैदान पर खेला। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल संभाल रहे थे। हालांकि पहले मुकाबले की तरफ इस मैच में भारतीय टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन राहुल के बल्ले से 74 रनों की शानदार पारी जरूर देखने को मिली।

इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे, जिसमें डी आर्शी शॉर्ट और निक हॉब्सन के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। वहीं भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल करने के दौरान 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 132 रन के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।

डी आर्शे शॉर्ट और निक हॉब्सन ने खेली अहम पारी

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम को 15 के स्कोर पर पहला झटका जॉश फिलिप के रूप में लगा जो सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन यहां से डी आर्शे शॉर्ट और निक हॉब्सन ने पहले 6 ओवर में टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। वहीं दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली।

जिसके बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम को 125 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा जबकि 127 के स्कोर पर तीसरा हालांकि यहां से टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही लेकिन रन गति धीमे नहीं पड़ी। शॉर्ट ने 52 रनों की पारी खेली जबकि हॉब्सन के बल्ले से 64 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। जिसके दम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 168 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। भारत की तरफ से गेंदबाजी में अश्विन ने 3 जबकि हर्षल पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए।

केएल राहुल के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं दिखा सका कमाल

169 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं देखने को मिली जिसमें 21 के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट ऋषभ पंत के रूप में गंवा दिया। वहीं इसके बाद टीम को दूसरा झटका 33 के स्कोर पर दीपक हुड्डा जबकि 58 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। एक छोर से जहां टीम इंडिया लगातार अंतराल में विकेट गंवा रही थी, वहीं दूसरे छोर कप्तान केएल राहुल रन गति को बरकरार रखने का काम कर रहे थे।

लेकिन राहुल 55 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए वहीं भारतीय टीम भी लक्ष्य से सिर्फ 36 रन दूर रह गई। अब भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला अभ्यास मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।

यहां पर देखिए भारतीय टीम की हार पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp