लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 रनों की करीबी जीत हासिल करते हुए प्लेआफ के लिए पक्की की अपनी जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 रनों की करीबी जीत हासिल करते हुए प्लेआफ के लिए पक्की की अपनी जगह

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से गेंदबाजी में मोहसिन खान ने 3 विकेट हासिल किए।

Quinton de Kock and KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
Quinton de Kock and KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 66वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच में मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया। जिसमें LSG की टीम ने इस मैच को 2 रनों से अपने नाम करते हुए इस सीजन के लिए प्लेआफ में क्वालीफाइ करने वाली दूसरे टीम भी बन गई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 210 रन बनाए जिसमें क्विंटन डी कॉक के नाबाद 140 रन भी शामिल हैं। वहीं KKR की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बनाने में सफल हो सकी।

केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने खेली धमाकेदार पारियां

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद उनके साथ पारी की शुरुआत करने उतरे क्विंटन डी कॉक एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। जिससे दोनों ने पहले 6 ओवरों में ही टीम का स्कोर 44 रन बिना किसी नुकसान के पहुंचा दिया। यहां से कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के लिए इन दोनों ही बल्लेबाजों को रोकना काफी मुश्किल भरा साबित दिख रहा था।

जिसमें क्विंटन डी कॉक ने अलग ही तरह से आक्रामक रुख अपनाया हुआ था, वहीं केएल राहुल लगातार एक छोर से उन्हें स्ट्राइक देने का काम कर रहे थे। डी कॉक के बल्ले से इस मैच में 70 गेंदों में 140 रनों की धमाकेदारी पारी देखने को मिली इसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे। वहीं केएल राहुल ने भी 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवरों में बिना किसी नुकसान पर 210 रन बनाने में सफल रही।

कोलकाता ने भी नहीं मानी हार लेकिन एविन लुईस के कैच ने पलटा मैच

211 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को पहला झटका शून्य के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा। इसके बाद 9 के स्कोर पर टीम को अभिजीत तोमर के रूप में दूसरा झटका लगा। यहां से नितीश राणा और KKR कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को ना सिर्फ संभाला बल्कि स्कोर को भी गति के साथ आगे बढ़ाने का काम किया। जिसमें दोनों स्कोर को 65 रन तक लेकर गए जब राणा 22 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।

वहीं KKR की टीम को 131 के स्कोर पर चौथा झटका कप्तान अय्यर के रूप में लगा जो 29 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। यहां से सभी को लगा कि LSG की टीम आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन रिंकू सिंह ने मैदान पर उतरने के बाद अपनी आक्रामक पारी से मैच का पूरा रुख ही बदल दिया। जिससे आखिरी ओवर में जब जीत के लिए सिर्फ 2 गेंदों में 3 रनों की जरूरत थी, उस समय एविन लुईस ने रिंकू सिंह का शानदार कैच पकड़ते हुए मैच को पलटने का काम किया।

वहीं इसके बाद आखिरी गेंद पर स्टोइनिस ने उमेश यादव को बोल्ड करते हुए LSG को 2 रनों से मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की। इस जीत के साथ जहां लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर गई वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर इस मैच हार के साथ भी समाप्त हो गया।

यहां पर देखिए LSG की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/SteelyDan66/status/1526984290432495618

close whatsapp