सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी तीसरे दिन पहले सत्र में सिमटी तो फैंस ने कुछ इस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत 272 रन 3 विकेट से की थी, जिसमें टीम की पहली पारी 327 के स्कोर पर सिमट गई।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - Dec 28, 2021 4:17 pm

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के मैदान में खेला जा रहा है। जिसमें इस टेस्ट मैच का पहला दिन जहां भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा तो वहीं दूसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया। जबकि तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के नाम रहा। जिन्होंने 272 पर 3 विकेट से भारतीय टीम की पहली पारी को 327 के स्कोर पर समेट दिया।
तीसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम के 2 नाबाद बल्लेबाज लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी एक अलग सोच के साथ मैदान पर उतरे थे। जिसमें कगिसो रबाडा ने सबसे पहले 123 के निजी स्कोर पर लोकेश राहुल को पवेलियन भेजते हुए भारतीय टीम को चौथा झटका देने का काम किया।
लुंगी एनगिडी ने झटके 6 विकेट
पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में लुंगी एनगिडी ने अफ्रीका टीम के लिए 3 विकेट हासिल किए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी इसी फॉर्म को खेल के तीसरे दिन भी जारी रखते हुए 24 ओवरों की गेंदबाजी में 71 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए। लुंगी एनगिडी ने अजिंक्य रहाणे को 48 के स्कोर पर पवेलियन भेजते तीसरे दिन की शुरुआत की।
जिसके बाद भारतीय टीम के निचलेक्रम को अफ्रीकी गेंदबाजों ने समेटने में अधिक समय नहीं लगाया। रिषभ पंत जहां सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं अश्विन और शार्दुल ठाकुर 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं शमी ने 8 रन बनाए जबकि जसप्रीत बुमराह ने जरूर 14 रनों का योगदान दिया।
अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी के अलावा कगिसो रबाडा ने 3 जबकि मार्को जेनसन ने 1 विकेट हासिल किया। हालांकि लंच से ठीक पहले मेजबान टीम को 7 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जिसमें वह 21 रन बनाने में कामयाब जरूर हुए लेकिन कप्तान डीन एल्गर को जसप्रीत बुमराह ने जरूर पवेलियन भेज दिया।
यहां पर देखिए भारतीय टीम की पारी पर सोशल मीडिया में सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:
Last 6 wickets for less than 50 runs! It’s definitely not a good morning for Team India. South Africa has once again shown that their bowling attack can’t be taken lightly but I am sure Indian bowling can do even better in these conditions. #SAvsIND #INDvsSA
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) December 28, 2021
It is easy to critise the dramatic collapse on the 3rd day at #Centurion but I feel 327 is still a very good score in the first innings after winning the toss. pic.twitter.com/MEzUW527jk
— parthiv patel (@parthiv9) December 28, 2021
Almost every Test innings has a collapse these days. Change the venue. Change the teams. Change the colour of the ball. Same story everywhere…almost every time.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 28, 2021
The top order have left well
The lower order, not so much.— Dale Steyn (@DaleSteyn62) December 28, 2021
That's why this Indian team is special, if they get Bundulled out for 300 they'll bundle you out for 250 🔥❤
— cricket wala ladka (@cricketwalaldka) December 28, 2021
Watching India's bowling is more fun than batting in test
— PRASH 🐺 (@Prash023) December 28, 2021
— Rinku Singh fan (Perry's Version) (@Jokeresque_) December 28, 2021
https://twitter.com/Yorker_Gawd/status/1475761295097925634
Lol cricbuzz commentators says "SA has stormed back in this match" – 327 runs on this pitch is hardly storming back. Let's see how they get on with their batting.
— Cricket Shitposting Gateway (@rootofall3vil) December 28, 2021
#INDvsSA 45 minutes of bad cricket 🥲🥲 pic.twitter.com/gBjxbAd0Fa
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) December 28, 2021