Twitter Reactions: निकोलस पूरन की आंधी में उड़ी सिएटल, MI न्यूयॉर्क ने फाइनल में हराकर जीता MLC 2023 का खिताब - क्रिकट्रैकर हिंदी

Twitter Reactions: निकोलस पूरन की आंधी में उड़ी सिएटल, MI न्यूयॉर्क ने फाइनल में हराकर जीता MLC 2023 का खिताब

मेजर लीग क्रिकेट के पहले संस्करण में एमआई न्यूयॉर्क की टीम चैंपियन बनी।

Nicholas Pooran (Image Credit- Twitter)
Nicholas Pooran (Image Credit- Twitter)

मेजर लीग क्रिकेट के पहले संस्करण में फैन्स को कुछ जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं। छह टीमों के बीच हुए खिताबी जंग में एमआई न्यूयॉर्क (MI NY) ने बाजी मार ली और इसमें अहम भूमिका निभाई वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने। फाइनल में निकोलस पूरन ने शानदार शतक लगाया, जो क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय तक याद रहेगा।

खिताबी मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने सिएटल ऑर्कास (SOR)) के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में सिएटल पहले बल्लेबाजी करने उतरी। क्विंटन डी कॉक ने अपना क्लास दिखाया और सिर्फ 52 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से शानदार 87 रन बनाए।

डी कॉक के अलावा सिएटल का कोई बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। शुभम रंजने ने क्विंटन का साथ निभाया और 16 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। वहीं ड्वेन प्रिटोरियस ने 7 गेंदों में 21 रन बनाए। इस तरह सिएटल ऑर्कास निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। एमआई न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

40 गेंदों में ठोका शतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क की शुरुआत अच्छी नहीं और उसने पहले ही ओवर में स्टीवन टेलर का विकेट गंवा दिया। स्टैंड इन कप्तान निकोलस पूरन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए और तेजी से रन बटोरना शुरू किया। न्यूयॉर्क ने पहले छह ओवरों में 80 रन बना डाले, जिसमें से पूरन ने 69 रन बनाए।

उन्होंने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। पूरन यही नहीं रुके और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। एमआई न्यूयॉर्क ने पूरन के शतक की बदौलत सिर्फ 16 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कैरेबियन बल्लेबाज ने 55 गेंदों में 10 चौकों और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन

 

 

यह भी पढ़ें- WI vs IND: ‘तू ही है हमारा कचरा’- बीच मैदान सूर्यकुमार यादव ने कुलदीप यादव के साथ किया भद्दा मजाक! वायरल हुआ वीडियो

close whatsapp