साउथ अफ्रीका ने भारत को दी पहले वनडे मैच में 31 रनों से मात तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका ने भारत को दी पहले वनडे मैच में 31 रनों से मात तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी यह प्रतिक्रिया

साउथ अफ्रीका की तरफ से वैन डर डुसेन और कप्तान तेंबा बवूमा ने शतकीय पारी खेली।

South Africa cricket team. (Photo by Grant Pitcher/Gallo Images/Getty Images)
South Africa cricket team. (Photo by Grant Pitcher/Gallo Images/Getty Images)

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज पार्ल के मैदान में हो गया जिसमें पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने 31 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में जहां रीस वैन डर डुसेन और कप्तान तेंबा बवूमा की शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी, एंडिले फेलुकवायो और तबरेज शम्सी अपना कमाल दिखाया।

डुसेन और बवूमा की शतकीय पारी से अफ्रीका ने लगाया शानदार स्कोर

अफ्रीकी लिमिटेड ओवर्स कप्तान तेंबा बवूमा ने पहले मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद 19 के स्कोर पर टीम को पहला झटका जानेमन मलान के रूप में लगा जो 6 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। वहीं इसके बाद क्विंटन डी कॉक और कप्तान बवूमा ने मिलकर स्कोर को 58 रन तक पहुंचाया। जिसके बाद रवि अश्विन ने डी कॉक को 27 के निजी स्कोर पर बोल्ड करते हुए टीम को दूसरी सफलता दिलाने का काम किया। वहीं एडिन माक्ररम भी कुछ बेहतर नहीं कर सके और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट और इसके चलते साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर 68 रन पर 3 विकेट हो गया था।

यहां से कप्तान बवूमा और रीस वैन डर डुसेन ने पारी को संभालते हुए 200 से अधिक रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। बवूमा जहां 110 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए वहीं वैन डर डुसेन अंत तक नाबाद रहते हुए 129 रन बनाए और टीम का स्कोर 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन पर पहुंचा दिया। भारत की तरफ से इस मैच में बुमराह ने 2 जबकि अश्विन ने 1 विकेट हासिल किया।

धवन और कोहली के पवेलियन लौटते भारतीय पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई

297 रनों के लक्ष्य का पीछा करना भारतीय टीम के लिए आसान काम नहीं था। लेकिन कप्तान लोकेश राहुल और शिखर धवन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत देने का काम किया। जिसके बाद कप्तान राहुल जहां 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं शिखर धवन और विराट कोहली ने टीम को संभालते हुए स्कोर को तेजी के साथ 138 रनों तक लेकर गए।

शिखर धवन के 79 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे वहीं विराट कोहली भी 51 रन बनाकर जैसे ही पवेलियन लौटे अचानक भारतीय पारी में भगदड़ देखने को मिली और 199 तक टीम 7 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से मैच में वापस आना काफी मुश्किल भरा हो गया था, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने अंत तक टिके रहते हुए टीम को शर्मनाक हार से बचाने का काम किया। शार्दुल ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाने में कामयाब रही। लेकिन उसे 31 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

यहां पर देखिए भारतीय टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp