ट्विटर प्रतिक्रियाएं: डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने फाइनल में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को मात देकर जीता अपना दूसरा अबू धाबी टी-10 का खिताब - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने फाइनल में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को मात देकर जीता अपना दूसरा अबू धाबी टी-10 का खिताब

डेक्कन ग्लैडिएटर्स की खिताबी जीत के हीरो कप्तान निकोलस पूरन और डेविड विसे थे।

Deccan Gladiators won their second title. (Image Source: Abu Dhabi T10)
Deccan Gladiators won their second title. (Image Source: Abu Dhabi T10)

डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 4 दिसंबर को खेले गए 2022 अबू धाबी टी-10 के फाइनल में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को 37 रनों से मात देकर अपना दूसरा अबू धाबी टी-10 का खिताब जीता। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की इस खिताबी जीत के हीरो कप्तान निकोलस पूरन और डेविड विसे थे।

ऑस्ट्रेलिया में पिछले महीने समाप्त हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब दौर से गुजरने के बाद पूरन ने टी-10 लीग में अपना फॉर्म दोबारा हासिल किया और डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 2022 अबू धाबी टी-10 का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई। एक तरफ जहां डेविड विसे को न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के खिलाफ फाइनल में 18 गेंदों में 43* रनों की शानदार पारी और दो कैच लपकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं कप्तान निकोलस पूरन को 2022 अबू धाबी टी-10 में 345 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

निकोलस पूरन ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को दिलाया दूसरा अबू धाबी टी-10 का खिताब

आपको बता दें, पूरन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के कप्तान के पद से इस्तीफा दिया था। अगर 2022 अबू धाबी टी10 के फाइनल की बात करे, तो न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो लगभग उनके लिए सही साबित हुआ, क्योंकि डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पांच ओवरों के अंदर ही मात्र 54 रनों के स्कोर पर अपने तीन विकेट (सुरेश रैना 7; टॉम कोहलर-कैडमोर 11; और आंद्रे रसेल 9) गंवा दिए।

लेकिन फिर निकोलस पूरन (23 गेंदों में 40 रन; 5 चौकें और 1 छक्का) और डेविड विसे (18 गेंदों में 43* रन; 2 चौकें और 4 छक्के) ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चौथे विकेट के लिए मात्र 31 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी करते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स को बोर्ड पर 10 ओवरों में 128 रनों का स्कोर पोस्ट करने में मदद की। वहीं न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए अकील होसेन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि कायरन पोलार्ड और वहाब रियाज को एक-एक सफलता मिली।

जीत के लिए 129 रनों का पीछा करते हुए न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि शीर्ष तीन बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (6), मुहम्मद वसीम (0) और इयोन मॉर्गन (0) मात्र 13 रनों के स्कोर पर चलते बने। जिसके बाद आजम खान (16), जॉर्डन थॉम्पसन (22*) और कप्तान कायरन पोलार्ड (23) ने स्ट्राइकर्स का सहारा बनने की कोशिश की, लेकिन डेक्कन ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों के हमले के आगे उनकी टीम टिक नहीं पाई और 10 ओवरों में केवल 95 रन बना पाई।

इस तरह ग्लैडिएटर्स ने फाइनल जीतकर 2022 अबू धाबी टी-10 का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें, जोश लिटिल और मोहम्मद हसनैन ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए दो-दो विकेट चटकाएं, वहीं जहीर खान को एक सफलता मिली।

डेक्कन ग्लैडिएटर्स की 2022 अबू धाबी टी-10 खिताबी जीत पर इस तरह रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

 

close whatsapp