Twitter Reactions: पैट कमिंस का फाइफर तो आमेर जमाल की जुझारू पारी, देखें पहले दिन के खत्म होने पर फैंस के रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

Twitter Reactions: पैट कमिंस का फाइफर तो आमेर जमाल की जुझारू पारी, देखें पहले दिन के खत्म होने पर फैंस के रिएक्शन

पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए हैं। 

Australia vs Pakistan, 3rd Test (Image Credit- Twitter)
Australia vs Pakistan, 3rd Test (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच आज 3 जनवरी से दोनों टीमों के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ। तो वहीं मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की शुरूआत कुछ खास नहीं रही।

बता दें कि पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने अबदुल्ला शफीक (0) को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। तो अगले ओवर में जोश हेजलवुड ने इमाम उल हक की जगह खेल रहे सैम अयूब (0) को कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, इसके बाद शान मसूद और बाबर आजम ने तीसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े, और अच्छा स्टार्क मिलने के बावजूद मसूद 35 तो बाबर आजम 26 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

साथ ही सऊद शकील (5*) का फ्लाॅप शो जारी रहा, उन्हें पैट कमिंस ने विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान (88) और आगा सलमान (53) ने  ने छठे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तानी पार को संभाला।

लेकिन आज पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पास ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी को कोई तोड़ नहीं था। लेकिन अंत में आमेर जमाल की 82 रनों की जुझारू पारी की बदौलत पाकिस्तान एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। पाकिस्तान ने कुल 313 रन बनाए।

पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी की, कमिंस ने 5 विकेट निकाले, तो मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिले। इसके अलावा जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला।

देखें पहले दिन का खेल खत्म होने पर फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma का बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों नंबर 3 पर खेल रहे हैं Shubman Gill

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए