यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 के पहले मैच में वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने इंडिया लीजेंड्स को दी एकतरफा मात
यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 में वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने इंडिया लीजेंड्स को एकतरफा मात दी।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - Mar 6, 2022 1:10 pm

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और रोमांचक टी-10 टूर्नामेंट की शुरुआत यूएई में 5 मार्च से हो गई है। जिसमें यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 का आगाज इंडिया लीजेंड्स और वर्ल्ड लीजेंड्स 11 के मैच के साथ देखने को मिली। दोनों ही टीमों में एक से एक कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे, जिन्होंने एक समय वर्ल्ड क्रिकेट में अपने खेल से सभी का दिल जीता है।
यूएई फ्रेंडशिप कप के पहले मुकाबले में वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने इंडिया लीजेंड्स को 73 रनों से मात देते हुए शानदार तरीके से आगाज किया। जिसमें वर्ल्ड लीजेंड्स 11 की टीम ने शारजाह के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें इंडिया लीजेंड्स की तरफ से जहां गेंदबाजी की शुरुआत अमित भंडारी ने की वहीं वर्ल्ड लीजेंड्स की तरफ से पारी की शुरुआत तिलकरत्ने दिलशान और फिल मस्टर्ड ने की।
जिसमें दोनों ने मिलकर टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले 2 ओवरों में 32 रन जोड़ दिए। हालांकि इसके बाद तीसरे ओवर में इंडिया लीजेंड्स को पहली सफलता मस्टर्ड के रूप में मिली जो 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नरेंद्र हिरवानी ने भी एक शानदार ओवर फेका जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए।
हालांकि वर्ल्ड लीजेंड्स 11 के पास मध्यक्रम में एक से एक धाकड़ बल्लेबाज थे, जिन्होंने इंडिया लीजेंड्स की खराब गेंदबाजी का पूरा लाभ उठाते हुए 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना दिए। वहीं इंडिया लीजेंड्स की तरफ से 17 अतिरिक्त रन भी देखने को मिले।
इंडिया लीजेंड्स की पारी पूरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखी
इसके बाद 10 ओवरों में 140 रनों का पीछा करना इंडिया लीजेंड्स के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं था हालांकि जय प्रकाश यादव ने टीम को बेहतर शुरुआत तो दी जिसमें अजय शर्मा ने उनका बखूबी साथ दिया लेकिन इसके बाद चौथे ओवर में ग्रेमी क्रीमर ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाते हुए वापसी कराई।
इसके बाद इंडिया लीजेंड्स की टीम मैच में पूरी तरह से पिछड़ते हुए दिखाई दी और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जरूर 19 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को 73 रनों की हार से नहीं बचा सके। वर्ल्ड लीजेंड्स 11 की तरफ से इस मुकाबले में क्रीमर ने 2 ओवरों में 5 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए।
यहां देखिए सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:
Absolute carnage from Asghar Afghan and Hamilton Masakadza.
Watch live here: https://t.co/BgrL24QvKs
(except Sri Lanka)#UAEFriendshipCup2022 pic.twitter.com/s6J9BfI9nr— CricTracker (@Cricketracker) March 5, 2022
World Legends 11 won the first match of UAE Friendship Cup 2022. (Match was live on Cric Boli)
— Cric Boli (@BoliCric) March 5, 2022
So, Mohammad Azharuddin and his son Asaduddin are batting together in this @friendshipcupae. WOW! pic.twitter.com/AGrqbPfrz6
— Abhijit Nair (@Abhiee0312) March 5, 2022
Asghar Afghan unbeaten 18-ball 48 helps World Legends 11 to score 139/3 in 10 overs; can India Legends chase it? #AsgharAfghan #IndiaLegends #WorldLegends11 #FriendshipCupUAE2022 #Cricket #SKY247 #Socialmedia pic.twitter.com/hYzKQrOvsb
— Sky247 (@officialsky247) March 5, 2022
World Legends 11 defeated India Legends in the opening encounter of Friendship Cup, UAE 2022.#IndiaLegends #WorldLegends11 #FriendshipCupUAE2022 #Cricket #SKY247 #Socialmedia pic.twitter.com/wOx22ZYFb9
— Sky247 (@officialsky247) March 5, 2022