अचानक शिखर धवन क्यों करने लगे सोशल मीडिया पर ट्रेंड? - क्रिकट्रैकर हिंदी

अचानक शिखर धवन क्यों करने लगे सोशल मीडिया पर ट्रेंड?

टीम इंडिया श्रीलंंका के खिलाफ कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।

Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter/Sri Lanka Cricket)
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter/Sri Lanka Cricket)

शिखर धवन मैदान के अंदर और बाहर, दोनों ही जगह चर्चाओं में रहते हैं। मैच के दौरान उनकी बल्लेबाजी जितनी सुर्खियां बटोरती है, उतना ही उनके जश्न मनाने के अंदाज को भी फैन्स खासा पसंद करते हैं। टीम इंडिया का ये गब्बर स्टाइल में भी किसी से कम नहीं है, लेकिन इस समय वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

शिखर धवन को लेकर लगातार हो रहे हैं ट्वीट

दरअसल, टीम इंडिया को आज श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेलना है और इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या के संक्रमित होने के कारण भारत के कुल 8 खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया है और वो मैच नहीं खेलेंगे। अब इन खिलाड़ियों में दौरे के लिए कप्तान बनाए गए शिखर धवन का भी नाम शामिल किया जा रहा हैं, जिनके मुकाबले से बाहर होने की खबर सामने आ रही है।

*कुछ लोग धवन की जगह नए कप्तान का नाम पूछ रहे हैं।
*तो कुछ यूजर्स के अनुसार, इंडिया की C टीम अब लंका के साथ खेलेगी।
*साथ ही इस दौरान अपने 11 खिलाड़ी भी चुन रहे हैं।

धवन के लिए कैसा रहा दौरा?

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन को पहली बार टीम के कप्तान के तौर पर श्रीलंका भेजा गया था, जहां धवन के पास युवा खिलाड़ियों को साथ लेकर टीम को जिताने का लक्ष्य था।

*धवन की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया।
*फिलहाल टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है टीम।
*दिग्गजों ने की थी धवन की कप्तानी की तारीफ।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (WK), नितीश राणा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार (C), वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, राहुल चाहर, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

आइसोलेट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट

हार्दिक पांड्या
युजवेंद्र चहल
सूर्यकुमार यादव
पृथ्वी शॉ
कृष्णप्पा गौतम
ईशान किशन
मनीष पांडे

यहां पढ़े गब्बर पर लोगों के रिएक्शन

close whatsapp