रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने SRH हुई पस्त, तमाम फैंस ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने SRH हुई पस्त, तमाम फैंस ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके।

Ravindra Jadeja (Pic Source-Twitter)
Ravindra Jadeja (Pic Source-Twitter)

इस समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है। इस शानदार मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके।

जडेजा ने इस मैच में अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल को अपना शिकार बनाया। उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 134 रन ही बना पाई। जडेजा की गेंदबाजी की तमाम प्रशंसकों ने ट्विटर में जमकर प्रशंसा की है।

रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी को लेकर तमाम लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Jagadishroyspr/status/1649431232508477440?s=20

 

चेन्नई सुपर किंग्स को यह मैच जीतने के लिए 135 रनों की जरूरत

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली जबकि राहुल त्रिपाठी ने 21 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन का योगदान किया। हैरी ब्रूक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 18 रन बनाकर आउट हो गए।

टीम की ओर से मार्को जानसेन ने 17* रन का योगदान दिया। हेनरिक क्लासन ने भी 17 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स को यह मैच जीतने के लिए 135 रनों की जरूरत है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स इसमें तीसरे पायदान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 9वें स्थान पर। चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं जिनमें से 3 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने भी इतने ही मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 3 में उन्हें करारी शिकस्त मिली है। दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

close whatsapp