Pakistan Women's team

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले पाकिस्तान महिला टीम के लिए बुरी खबर, कार एक्सीडेंट में दो क्रिकेटर घायल

पीसीबी की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों की निगरानी कर रही है

Pakistan Women's team (Image Credit- Twitter)
Pakistan Women’s team (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी बिस्माह मारूफ और गुलाम फातिमा एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं। हालांकि, राहत की बात है कि दोनों खिलाड़ियों को मामूली चोटें आई हैं और पीसीबी की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों के इंजरी को लेकर अपडेट दिया और बताया कि बिस्माह मारूफ और गुलाम फातिमा शुक्रवार की शाम एक कार हादसे का शिकार हो गईं, जिसमें उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। दोनों खिलाड़ियों का तुरंत प्राथमिक उपचार किया गया और इस वक्त वे दोनों पीसीबी की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। यह सीरीज 18 अप्रैल से शुरू होगी और पीबीसी ने बताया कि दोनों खिलाड़ी 18 अप्रैल से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए संभावितों में शामिल हैं, जो ट्रेनिंग कैंप में हैं।

बहरहाल, इस कार हादसे के बाद वेस्टइंडीज सीरीज के लिए बिस्माह मारूफ और गुलाम फातिमा को लेकर संशय बना हुआ है। वहीं बांग्लादेश में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी पाकिस्तान महिला टीम के लिए काफी अहम है। ऐसे में अब देखना है कि क्या वे दोनों 18 अप्रैल तक पूरी तरह ठीक हो पाती हैं या नहीं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम

आलिया रियाज, आयशा जफर, बिस्माह मारूफ, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, नतालिया परवेज, निदा डार, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), तुबा हसन, उम्म-ए-हनी और वहीदा अख्तर।

close whatsapp