टाइमल मिल्स ने जोफ्रा आर्चर की चोट पर जताई सहानुभूति, बोले: मैं भी इस समय से गुजर चुका हूं - क्रिकट्रैकर हिंदी

टाइमल मिल्स ने जोफ्रा आर्चर की चोट पर जताई सहानुभूति, बोले: मैं भी इस समय से गुजर चुका हूं

मुझे पूरी उम्मीद है कि जोफ्रा आर्चर धमाकेदार वापसी करेंगे लेकिन अभी उनको ठीक होने में काफी समय लगेगा।

Tymal Mills and Jofra Archer. (Photo Source: Getty Images)
Tymal Mills and Jofra Archer. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं। बता दें, आर्चर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत के खिलाफ मार्च 2021 में टी-20 श्रृंखला में खेला था। उसके बाद से ही आर्चर लगातार चोटिल होने की वजह से क्रिकेट मैदान से दूर रहे हैं। उनके हमवतन तेज गेंदबाज टिमाल मिल्स ने उनकी चोट को लेकर अपनी प्रक्रिया दी है।

मिल्स, जो खुद कई बार चोटिल हो चुके हैं, उनको उम्मीद है कि वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पूरी तरह से फिट होने के साथ टीम का हिस्सा भी रहेंगे। जहां एक तरफ आर्चर अपनी तेज गेंदबाजी और यॉर्कर से दूसरी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं वहीं दूसरी ओर मिल्स के पास तेज गेंदबाजी के साथ-साथ धीमी गेंदें फेंकने का अनुभव है।

द मिरर के मुताबिक मिल्स ने कहा कि, मैं अभी काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। लेकिन मुझे पता है जब आप चोटिल होते हो और एक भी मुकाबला नहीं खेल पाते तो अंदर से आपको बहुत बुरा लगता है। मैं जोफ्रा आर्चर का दर्द समझ सकता हूं। हम दोनों इंग्लैंड और ससेक्स टीम के लिए एक साथ खेल चुके हैं। वो कमाल के गेंदबाज हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो धमाकेदार वापसी करेंगे लेकिन अभी उनको ठीक होने में काफी समय लगेगा।

उन्होंने आगे कहा कि, मैं अभी 29 साल का हूं और मेरा शरीर भी इस दर्द से निकल चुका है। मैंने पिछले 12 महीनों में बहुत क्रिकेट खेला है। मुझे पर्थ स्कॉर्चर्स और मुंबई इंडियंस से बहुत साथ मिला है।

इंग्लैंड टीम में वापसी को तैयार टिमाल मिल्स

टिमाल मिल्स का प्रदर्शन पिछले 12 महीनों में कमाल का रहा है। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत द हंड्रेड के पहले सीजन में सदर्न ब्रेव ने ट्रॉफी अपने नाम की, वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स को बिग बैश लीग (BBL) 2022 का विजेता भी बनाया। हालांकि IPL 2022 में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और मुंबई इंडियंस के लिए लगातार खराब गेंदबाजी की।

मिल्स इस समय इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट 2022 में ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं। अभी तक का प्रदर्शन मिल्स का काफी साधारण रहा है लेकिन वो चाहेंगे कि जल्द से जल्द अपने फॉर्म में वापस आएं और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ना ही सिर्फ अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करें बल्कि इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप का विजेता भी बनाए।

close whatsapp